Markets

Stock Radar: Infosys, Suzlon और Federal Bank समेत इन कंपनियों से बनेगा पैसा, चेक करें लिस्ट और बनाएं स्ट्रैटेजी

Stock Radar: पिछले कारोबारी हफ्ते पांच दिनों में 2 फीसदी की गिरावट के बाद इस कारोबारी हफ्ते की ग्रीन शुरुआत हुई और Nifty 50 करीब 1 फीसदी मजबूत हुआ। हालांकि अभी भी रिकॉर्ड हाई से यह 7 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है। निफ्टी 50 सोमवार को 0.90 फीसदी की बढ़त के साथ 24339.15 और सेंसेक्स 0.76 फीसदी की तेजी के साथ 80005.04 पर बंद हुआ था। पिछले महीने 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था। अब आज की बात करें तो गिफ्ट निफ्टी से रेड संकेत मिल रहे हैं यानी कि मार्केट में फिर दबाव दिख सकता है।

हालांकि यूरोपीय मार्केट से सपोर्ट मिल रहा है और एशियाई मार्केट में मिला-जुला रुझान है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो आज कुछ कंपनियों के नतीजे आएंगे तो कुछ के नतीजे पिछले आ चुके हैं। इनके अलावा कुछ में कॉरपोरेट एक्शन के चलते आज शेयरों में हलचल दिख सकती है। यहां इन सभी के बारे में बताया जा रहा है।

आज इन कंपनी के आएंगे सितंबर तिमाही के नतीजे

 

मारुति सुजुकी इंडिया, सिप्ला, अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स, केनरा बैंक, एसबीआई कार्ड्स और पेमेंट सर्विसेज, अलाइड ब्लेंडर्स और डिस्टिलर्स, मैरिको, कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, दीपक फर्टिलाइजर्स, एडलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज, इंजीनियर्स इंडिया, फाइव-स्टार बिजनेस फाइनेंस, जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर, ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मा, गोदरेज एग्रोवेट, HUDCO, लक्ष्मी ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज, एमटीएआर टेक्नोलॉजीज, प्रेस्टिज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स, श्रीराम एसेट मैनेजमेंट, स्टार हेल्थ और अलाइड इंश्योरेंस कंपनी, सिम्फनी, वोल्टास, और वेबसोल एनर्जी सिस्टम आज सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

इन कंपनियों के नतीजे जारी

सितंबर तिमाही में भारी एयरटेल का कंसालिडेटेड मुनाफा तिमाही आधार पर 13.6 फीसदी गिरकर 3,593.2 करोड़ रुपये पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 7.7% बढ़कर 41,473.3 करोड़ रुपये और EBITDA भी 10.4 फीसदी उछलकर 22,020.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गया और मार्जिन 51.8 फीसदी से बढ़कर 53.1% पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी 735 करोड़ रुपये के एक्सपेश्नल गेन से 853.7 करोड़ रुपये के एक्सपेश्नल लॉस में आ गई। इसका अदर इनकम भी 363.5 करोड़ रुपये से गिरकर 254.7 करोड़ रुपये पर आ गया। टैक्स पर खर्च 1,307.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,744 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

सितंबर तिमाही में फेडरल बैंक का स्टैंडएलोन प्रॉफिट सालाना आधार पर 10.8 फीसदी उछलकर 1,057 करोड़ रुपये, नेट इंटेरेस्ट इनकम (NII) 15.1 फीसदी बढ़कर 2,367 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं ग्रॉस एनपीए तिमाही आधार पर 2.11% से गिरकर 2.09% और नेट एनपीए 0.6% से गिरकर 0.57% पर आ गया।

सितंबर तिमाही में जेएसडब्ल्यू इंफ्रा का कंसालिडेटेड प्रॉफिट सालाना आधार पर 46 फीसदी उछलकर 371.5 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 18 फीसदी उछलकर 1,001.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

सितंबर तिमाही में टाटा टेक्नोलॉजीज का कंसालिडेटेड प्रॉफिट सालाना आधार पर 1.9 फीसदी गिरकर 157.4 करोड़ रुपये पर आ गया लेकिन इस दौरान रेवेन्यू 2.2 फीसदी उछलकर 1,296.5 करोड़ रुपये और EBITDA भी 10 फीसदी बढ़कर 235.5 करोड़ रुपये और मार्जिन तेजी से बढ़कर 16.9 फीसदी से 18.2 फीसदी पर पहुंच गया। टाटा टेक्नोलॉजीज ने एयर इंडिया के विमानों में बदलाव के लिए एयर इंडिया के साथ साझेदारी की है।

सितंबर तिमाही में सुजलॉन एनर्जी का कंसालिडेटेड प्रॉफिट सालाना आधार पर 96.1 फीसदी उछलकर 200.6 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 47.7 फीसदी उछलकर 2,093 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

सितंबर तिमाही में अदाणी पावर का कंसालिडेटेड प्रॉफिट सालाना आधार पर 50 फीसदी गिरकर 3,297.5 करोड़ रुपये पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 2.7% उछलकर 13,338.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। अदर इनकम गिरकर 1,945.1 करोड़ रुपये से 724 करोड़ रुपये पर आ गया।

सितंबर तिमाही में सुजलॉन एनर्जी का कंसालिडेटेड प्रॉफिट सालाना आधार पर 11 फीसदी उछलकर 216 करोड़ रुपये, रेवेन्यू 15 फीसदी उछलकर 1,187 करोड़ रुपये और EBITDA भी 7 फीसदी बढ़कर 311 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

सितंबर तिमाही में फाइजर का कंसालिडेटेड प्रॉफिट सालाना आधार पर 6.3 फीसदी उछलकर 158.4 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 2.3 फीसदी उछलकर 588.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इन शेयरों पर भी रहेगी निगाहें

टाटा पावर ने खोरलोछू हाइड्रो पावर (KHPL) की 40% हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए 830 करोड़ रुपये का शेयर पर्चेज एग्रीमेंट किया है। यह इक्विटी निवेश एक या एक से अधिक किश्तों में होगा।

इंफोसिस ने अपनी सहायक कंपनी, इंफोसिस सिंगापुर जरिए जर्मनी में ब्लिट्ज 24-893 SE का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।

फार्मा कंपनी ने पुरानी कब्ज की बीमारी के इलाज के लिए देश में Elobixibat दवा लॉन्च की है। इसे BixiBat ब्रांड नाम के तहत बेचा जाएगा।

बल्क डील्स

Deepak Builders & Engineers India

मैक्रॉयर इमरजिंग मार्केट्स एशियन ट्रेडिंग ने औसतन 180.16 रुपये प्रति शेयर और मैक्रॉयर बैंक ने 179.21 रुपये के औसत भाव पर दीपक बिल्डर्स और इंजीनियर्स इंडिया में 0.74%-0.74% हिस्सेदारी खरीदी है। इसके अलावा कीर्तन मनिकलाल रुपरेलिया ने कंपनी में 178.92 रुपये प्रति शेयर के औसतन भाव पर 1.2% हिस्सेदारी खरीदी है।

न्यू मार्क कैपिटल AIF ने फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज की 0.6 फीसदी हिस्सेदारी 280 रुपये प्रति शेयर के औसतन भाव पर खरीदे हैं।

नर्मल कुमार दीपचंद गंगवाल ने वाडीलाल एंटरप्राइजेज की 0.53% हिस्सेदारी 4,070 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर बेच दिए हैं।

आज की लिस्टिंग

एसएमई सेगमेंट में आज दानिश पावर, यूनाइटेड हीट ट्रांसफर और ओबीएससी परफेक्शन की लिस्टिंग है।

एक्स-डिविडेंड और एक्स-स्प्लिट वाले स्टॉक्स

आज इंफोसिस, एंबेसी ऑफिस पार्क्स आरईआईटी और रूट मोबाइल के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे तो Quasar India के शेयरों के स्प्लिट की एक्स-डेट है।

  1. पंजाब नेशनल बैंक (PNB), डिक्सन टेक्नोलॉजीज, एस्कॉर्ट्स कुबोटा, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, इंडिया मार्ट इंटरमेश, L&T फाइनेंस, मणप्पुरम फाइनेंस, और आरबीएल बैंक में नई F&O पोजिशन पर बैन है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
NIFTY 50 
₹ 23,907.25  2.39%  
NIFTY BANK 
₹ 51,135.40  1.51%  
S&P BSE SENSEX 
₹ 79,117.11  2.54%  
RELIANCE INDUSTRIES LTD 
₹ 1,265.40  3.47%  
HDFC BANK LTD 
₹ 1,745.60  0.25%  
CIPLA LTD 
₹ 1,486.50  1.43%  
TATA MOTORS LIMITED 
₹ 791.00  2.22%  
STATE BANK OF INDIA 
₹ 816.05  4.52%  
BAJAJ FINANCE LIMITED 
₹ 6,683.95  3.38%  
BHARTI AIRTEL LIMITED 
₹ 1,569.30  2.89%  
WIPRO LTD 
₹ 571.65  2.60%  
ICICI BANK LTD. 
₹ 1,278.05  2.20%  
TATA STEEL LIMITED 
₹ 142.78  1.83%  
HINDALCO INDUSTRIES LTD 
₹ 652.10  0.62%