Market trend: बाजार के फंडामेंटल आउटलुक पर चर्चा के लिए सीएनबीसी-आवाज़ के साथ आज Envision Capital के फाउंडर और CIO नीलेश शाह जुड़े। नीलेश को भारतीय क्रेडिट और इक्विटी मार्केट का 3 दशक से ज्यादा का अनुभव है। नीलेश अपने स्टॉक पिकिंग स्किल के लिए भी जाने जाते हैं। इनके पास HDFC ग्रुप और कोटक ग्रुप के साथ काम करने का भी तजुर्बा रहा है। आइये इनसे जानते है कि मौजूदा बाजार को लेकर इनकी क्या राय है।
करेक्शन के बाद अच्छे नतीजे वाले शेयरों में आएगी तेजी
नीलेश ने कहा कि दूसरी तिमाही में हमारी तमाम बड़ी कंपनियों के नतीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे हैं। बैंकिंग,कंज्यूमर और टेक्नोलॉजी सेक्टर सही तमाम सेक्टरों की बड़ी कंपनियों के नतीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे हैं। इसके अलावा इस समय एफआईआई को भारत की तुलना में चाइना ज्यादा अच्छा लग रहा है। ऐसे में भारत से भारी मात्रा में एफआईआई बिकवाली हुई है। इन वजहों से बाजार का सेंटीमेंट खराब हुआ है और बिकवाली आई है। लेकिन दूसरी तिमाही में ऐसी कई कंपनियां रही हैं जिनकी अर्निंग ग्रोथ अच्छी रही है। ऐसे में इस करेक्शन के बाद इन कंपनियों में निश्चित रूप से खरीदारी आती दिखेगी। बाजार का ये करेक्शन हेल्दी है।
बाजार में करेक्शन का मूड है लेकिन इकोनॉमी में कोई दिक्कत नहीं
नीलेश शाह की राय है कि बाजार के सेंटिमेंट कमजोर हुए हैं। बाजार में करेक्शन का मूड है लेकिन इकोनॉमी में कोई दिक्कत नहीं है। मिडकैप-स्मॉलकैप इंडेक्स निफ्टी से बहुत ज्यादा नहीं गिरे हैं। कैपेक्स से जुड़ीं कंपनियों में मुनाफावसूली हुई है। HDFC BANK और FEDERAL BK ने सुधार के संकेत दिए हैं। पहले ज्यादा लेंडिंग करने वालों बैंकों में दिक्कत ज्यादा है।
आईटी में LTTS और ORACLE FINANCIAL जैसे शेयर पसंद,टेलीकॉम शेयरों से रहे सतर्क
आईटी सेक्टर पर बात करते हुए नीलेश शाह ने कहा कि बड़ी IT कंपनियों की ग्रोथ सिंगल डिजिट में रहने की उम्मीद है। उन्हें LTTS और ORACLE FINANCIAL जैसे शेयर पसंद। वहीं, टेलीकॉम सेक्टर पर बात करते हुए नीलेश शाह ने कहा कि टेलीकॉम सेक्टर में अब सतर्क नजरिया रखना चाहिए। टेलीकॉम सेक्टर में काफी तेजी आ चुकी है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।