Share Markets Today: घरेलू शेयर बाजारों में कल अच्छी रिकवरी लौटती नजर आई. मंथली एक्सपायरी वाले इस हफ्ते में निवेशकों को बाजार में स्थिरता की उम्मीद रहेगी. सेंसेक्स-निफ्टी में 2-3 प्रतिशत की गिरावट आई है, जिसकी भरपाई बाजार करना चाहेंगे. एक अच्छा पुश ये भी मिल सकता है कि FIIs की ओर से वायदा बाजार में दमदार खरीदारी दिखी है. अगर आज मंगलवार (29 अक्टूबर) को ग्लोबल ट्रिगर की बात करें तो संकेत अच्छे आ रहे हैं. कल अमेरिका में अच्छे नतीजों और कच्चे तेल में गिरावट आने से बढ़िया तेजी आई थी.
बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
-
- डाओ 273 अंक, नैस्डैक 49 अंक चढ़ा
-
- नतीजे: Airtel अनुमान के मुताबिक, Federal Bk दमदार
-
- Maruti, Cipla समेत निफ्टी में 4 नतीजे आएंगे
-
- FIIs की वायदा में दमदार खरीदारी, कैश में बिकवाली
आज की बड़ी बातें
कच्चे तेल में नरमी और अच्छे नतीजों की उम्मीद में अमेरिकी बाजार दौड़े. लगातार 5 दिन गिरने के बाद डाओ 275 अंक उछला तो नैस्डैक 50 अंक चढ़कर लगातार तीसरे दिन बढ़त पर बंद हुआ. GIFT निफ्टी 50 अंक चढ़कर 24400 के पास था. डाओ फ्यूचर्स सपाट दिखा तो निक्केई 200 अंक ऊपर आया था. कच्चा तेल करीब डेढ़ परसेंट गिरकर एक महीने के निचले स्तर पर 72 डॉलर के नीचे फिसल गया है. सोना 2755 डॉलर के पास तो चांदी 34 डॉलर के नीचे सुस्त दिखी.
कल आए नतीजों में Bharti Airtel के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे. Federal Bank के नतीजे दमदार रहे हैं और IGL का ऑपरेशनल प्रदर्शन कमजोर दिखा. आज निफ्टी में Maruti, Cipla, Adani Ent और Adani Ports तिमाही नतीजे जारी करेंगी. F&O वाली 5 कंपनियों Canara Bank, Concor, Marico, Voltas और SBI Card के नतीजों पर बाजार की नजर रहेगी.