Ola Electric Mobility Share: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के शेयरों में आज 29 अक्टूबर को 3.66 फीसदी तक की गिरावट देखी गई। इस समय यह स्टॉक BSE पर 2.73 फीसदी टूटकर 75.55 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इसके साथ ही अब यह शेयर अपने IPO प्राइस ₹76 से नीचे आ गया है। आज की गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 33460 करोड़ रुपये पर आ गया है। स्टॉक ने 20 अगस्त 2024 को 157.53 रुपये के रिकॉर्ड हाई को छू लिया था है। अब यह अपने हाई से 52 फीसदी टूट चुका है।
फ्लैट लिस्टिंग के बाद आई थी दमदार रैली
ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर ने आज ₹74.84 का इंट्राडे लो बनाया। ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयरों ने 9 अगस्त को शेयर बाजार में अपनी शुरुआत की थी। कंपनी के शेयरों की बीएसई पर ₹75.99 और एनएसई पर ₹76 पर फ्लैट लिस्टिंग हुई थी। ओला इलेक्ट्रिक ने लिस्टिंग के कुछ ही दिनों के भीतर 157.53 रुपये के अपने रिकॉर्ड हाई को छू लिया। लेकिन अब यह अपने हाई से 50 फीसदी से अधिक टूट चुका है।
खराब सर्विस के चलते चर्चा में थी कंपनी
इस बीच खराब सर्विस को लेकर ओला इलेक्ट्रिक को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। इसे लेकर 7 अक्टूबर को सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी (CCPA) ने ओला इलेक्ट्रिक के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया था और कंपनी को जवाब देने के लिए 15 दिन का समय दिया था। हालांकि, इसके जवाब में कंपनी ने दावा किया कि कंज्यूमर्स की 99 फीसदी शिकायतों का समाधान कर दिया गया है।
इस महीने की शुरुआत में जारी किए गए डेटा से यह भी पता चला कि ओला की बाजार हिस्सेदारी 16 महीने के निचले स्तर 27% पर आ गई है। अक्टूबर में एक रिलीज में, कंपनी ने बताया था कि इसकी बाजार हिस्सेदारी 30% से ऊपर वापस आ गई है।
Ola Electric का फेस्टिव ऑफर
ओला इलेक्ट्रिक ने दिवाली से पहले अपने स्कूटर्स पर ऑफर का ऐलान किया है। फेस्टिव सीजन में कंपनी ‘BOSS’ कैंपेन के हिस्से के रूप में “72 ऑवर्स रश” ऑफर दे रही है। इसके तहत ओला इलेक्ट्रिक अब 31 अक्टूबर 2024 तक S1 पोर्टफोलियो पर ₹25,000 तक की छूट और स्कूटरों पर ₹30,000 तक का अतिरिक्त बेनिफिट दे रही है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।