JBM Auto Stock Split: जेबीएम ऑटो लिमिटेड के बोर्ड ने आज 28 अक्टूबर को स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है। कंपनी ने ₹2 की फेस वैल्यू के अपने एक इक्विटी शेयर को ₹1 की फेस वैल्यू के दो शेयरों में विभाजित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इसके साथ ही कंपनी ने FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा भी की है। कंपनी के शेयरों में आज 3.54 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 1516 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 17,926 करोड़ रुपये है।
रिकॉर्ड डेट को लेकर JBM Auto ने क्या कहा?
जेबीएम ऑटो के बोर्ड ने पहली बार 2014 में अपने शेयरों को स्प्लिट किया था, जब ₹10 फेस वैल्यू वाले एक शेयर को ₹5 के दो शेयरों में विभाजित किया गया था। JBM ऑटो का दूसरा स्टॉक स्प्लिट 2022 में हुआ। स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा बोर्ड द्वारा सही समय पर की जाएगी।
Jbm Auto के शेयरों में इस साल अब तक करीब 6 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि, पिछले एक साल में इसने 23 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले 5 साल में इसके निवेशकों को 1,626 फीसदी का शानदार मुनाफा हुआ है।
JBM Auto के तिमाही नतीजे
सितंबर तिमाही में JBM ऑटो ने ₹1286 करोड़ का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू दर्ज किया, जो पिछले साल इसी तिमाही के दौरान दर्ज किए गए ₹1231 करोड़ के रेवेन्यू से थोड़ा अधिक है। इस अवधि में नेट प्रॉफिट में भी पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में मामूली वृद्धि देखी गई, जो पिछले साल के ₹44 करोड़ से बढ़कर ₹49 करोड़ हो गया। JBM ऑटो के कंपोनेंट डिवीजन का रेवेन्यू पिछले साल के ₹752 करोड़ से बढ़कर इस बार ₹793.6 करोड़ हो गया। OEM डिवीजन का रेवेन्यू ₹420 करोड़ पर स्थिर रहा।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।