बाजार में आज फिर बिकवाली दिख रही है। निफ्टी 100 प्वाइंट फिसलकर 24200 के करीब पहुंचा है। भारती एयरटेल, इंफोसिस, M&M और रिलायंस ने दबाव बनाया है, लेकिन बैंक निफ्टी हरे निशान के साथ OUTPERFORM कर रहा है। वहीं मिडकैप और स्मॉल कैप में नरमी दिख रही है। ऑटो और फार्मा शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिल रही है। ऑटो और फार्मा दोनों इंडेक्स करीब 2% फिसले है। ग्लेनमार्क और टाटा मोटर्स वायदा के टॉप लूजर्स में शामिल है। साथ ही मेटल, FMCG और IT में भी नरमी आई है। ऐसे में बाजार की इस चाल के बीच बाजार दिग्गज उन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहा है जहां तगड़ा मुनाफा मिल सकता है।
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा की पसंद
Piramal Enterprises: प्रकाश गाबा Piramal Enterprises के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1060 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1100 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
प्रभुदास लीलाधर की शिल्पा राउत की पसंद
Adani Ports- शिल्पा राउत Adani Ports के शेयर पर बुलिश नजर आ रही हैं। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1320 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1400/1460 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
मानस जयसवाल की पसंद
Aarti Industries –मानस जयसवाल Aarti Industries के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 502 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 525 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा
राजेश सातपुते की पसंद
Syngene (Fut)- राजेश सातपुते Syngene के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 865 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 900/925 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा
आशीष बहेती की पसंद
SBI- आशीष बहेती SBI के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 780 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 805/820 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
गौरांग शाह की पसंद
Axis Bank- गौरांग शाह ने एक्सिस बैंक में पोजिशनल खरीदारी की राय दी है। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 1500 रुपये का टारगेट देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।