गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त देखने को मिली । क्रूड 72 डॉलर के नीचे आया है। इधर अमेरिका में कल अच्छी तेजी रही। डाओ जोंस पौने तीन सौ प्वाइंट ऊपर कारोबार कर रहा है। अमेरिकी बाजार कल तेजी के साथ बंद हुए। बड़ी टेक कंपनियों के नतीजों से पहले S&P500, नैस्डेक में तेजी देखने को मिली। घटते जियो पॉलिटिकल तनाव का बाजार पर असर पड़ा है। वहीं कच्चे तेल के गिरते दाम से भी बाजार में तेजी आई है। कल एनर्जी सेक्टर ने आउटपरफॉर्म किया।
अमेरिकी बाजार पर UBS
इधर अमेरिकी बाजार पर यूबीएस ने अपने नोट में कहा है कि चुनाव से पहले निवेशक नया जोखिम नहीं लेना चाहते हैं । बल्कि निवेशक नतीजों से पहले जोखिम कम ही रखना चाहते हैं। बता दें कि एक महीने में ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप ( TMTG) का शेयर 195% चढ़ा है। जिससे बाजार को संकेत मिल रहे है कि अमेरिका में ट्रंप फिर से राष्ट्रपित बन सकते है।
फोर्ड के Q3 नतीजे
फोर्ड के गाइडेंस घटाने से नतीजों पर दबाव दिखा है। कंपनी ने EBIT में गिरावट की आशंका जताई है।
एशियाई बाजार
इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 34.00 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ 38,819.51 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.27 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 1.78 फीसदी गिरकर 22,744.37 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 1.24 फीसदी की बढ़त के साथ 20,855.50 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 3,328.90 के स्तर पर दिख रहा है।