31 मार्च 2024 को खत्म वित्त वर्ष के मुताबिक, फ्लिपकार्ट इंटरनेट का कुल खर्च 8.4 पर्सेंट बढ़कर 20,627 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 19,024 करोड़ रुपये था। रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, फर्म का एंप्लॉयी बेनिफिट 15.51 करोड़ रुपये बढ़कर 5,177 करोड़ रुपये हो गया। तकरीबन 7 महीने पहले फर्म को सिंगापुर की पेरेंट कंपनी से 1,421 करोड़ रुपये (तकरीबन 17.1 करोड़ डॉलर) रुपये मिले।