Canara Bank Q2 results: पब्लिक सेक्टर के केनरा बैंक ने आज 29 अक्टूबर को FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 11 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने इस अवधि में 4,015 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। नतीजों के बीच बैंक के शेयरों में आज 1.44 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 102.10 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। बैंक का मार्केट कैप 92,611 करोड़ रुपये है।
कैसे रहे Canara Bank के तिमाही नतीजे
केनरा बैंक की कुल आय Q2FY25 में 10% बढ़कर 34,721 करोड़ रुपये हो गई। सितंबर तिमाही में केनरा बैंक की एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ है। बैंक का ग्रॉस एनपीए (नॉन-परफॉर्मिंग एसेट) रेश्यो सितंबर 2024 तिमाही में घटकर 3.73 फीसदी हो गया, जो एक तिमाही पहले 4.14 फीसदी था, जो एसेट क्वालिटी में सुधार को दिखाता है। लेंडर ने कहा कि तिमाही के दौरान नेट एनपीए रेश्यो सालाना आधार पर 24 बेसिस प्वाइंट से घटकर 1 फीसदी हो गया।