Adani Enterprises Q2 Results: अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज के लिए सितंबर तिमाही धमाकेदार रही। सितंबर तिमाही में इसका शुद्ध करीब आठ गुना बढ़ गया। इस दौरान रेवेन्यू में भी 16 फीसदी की तेजी आई। इस शानदार नतीजे का असर शेयरों पर भी दिखा और यह रेड जोन से ग्रीन जोन में पहुंच गया। आज BSE पर यह 1.46 फीसदी की बढ़त के साथ 2841.45 रुपये के भाव (Adani Enterprises Share Price) पर बंद हुआ है। इससे पहले यह 2.37 फीसदी की गिरावट के साथ 2734.00 रुपये के भाव तक टूट गया था लेकिन शानदार नतीजे आने पर यह 2.21 फीसदी की बढ़त के साथ 2862.30 रुपये के भाव पर पहुंच गया था।
Adani Enterprises Q2 Results: खास बातें
अदाणी एंटरप्राइजेज का शुद्ध मुनाफा सितंबर तिमाही में 8 गुना बढ़कर 1742 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू भी 16 फीसदी की स्पीड से उछलकर 22,608 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। रेवेन्यू की ताबड़तोड़ ग्रोथ के चलते ही इसके मुनाफे में दमदार तेजी दिखी। रेवेन्यू ग्रोथ ने खर्चों को पीछे छोड़ दिया।