मुंबईकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
वारी एनर्जीज लिमिटेड का नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग सेरेमनी हुई।
वारी एनर्जीज लिमिटेड और दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड के शेयर आज (28 अक्टूबर) स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हो गए हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर वारी एनर्जीज का शेयर इश्यू प्राइस से 69.66% ऊपर ₹2550 पर लिस्ट हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर शेयर इश्यू प्राइस से 67.53% ऊपर ₹2,518.00 पर लिस्ट हुआ। वारी एनर्जीज के IPO का इश्यू प्राइस ₹1503 प्रति शेयर था।
वहीं, दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स इंडिया का शेयर BSE पर इश्यू प्राइस से 2.22% नीचे ₹198.50 पर लिस्ट हुआ। NSE पर ये शेयर इश्यू प्राइस से 1.48% नीचे ₹200 पर लिस्ट हुआ। दीपक बिल्डर्स के इनिशियल पब्लिक ऑफर का इश्यू प्राइस ₹203 प्रति शेयर था।
21 से 23 अक्टूबर तक ओपन थे दोनों IPO
वारी एनर्जीज और दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स इंडिया का IPO 21 से 23 अक्टूबर तक ओपन थे। तीन कारोबारी दिन में वारी एनर्जीज का IPO टोटल 79.44 गुना सब्सक्राइब हुआ था। रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 11.27 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 215.03 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 65.25 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
जबकि, दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स इंडिया का IPO टोटल 41.54 गुना सब्सक्राइब हुआ था। रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 39.79 गुना, QIB में 13.91 गुना और NII कैटगरी में 82.47 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
1.वारी एनर्जीज लिमिटेड : इश्यू ₹4,321.44 करोड़ का था
वारी एनर्जीज लिमिटेड का ये IPO टोटल ₹4,321.44 करोड़ का था। इसके लिए कंपनी ने ₹3,600 करोड़ के 23,952,095 फ्रेश शेयर इश्यू किए। वहीं, कंपनी के मौजूदा निवेशकों ने ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए ₹721.44 करोड़ के 4,800,000 शेयर बेचे।
मैक्सिमम 14 लॉट के लिए बिडिंग कर सकते थे रिटेल निवेशक
वारी एनर्जीज ने IPO का प्राइस बैंड ₹1,427 से ₹1,503 के बीच तय किया था। निवेशक 9 शेयरों के लॉट के लिए और फिर 9 के मल्टिपल में बोली लगा सकते थे। यानी, एक लॉट के लिए 13,527 रुपए निवेश करने होते। वहीं अधिकतम 14 लॉट के लिए ₹1,000,998 की बोली लगा सकते थे।
सोलर सेल और सोलर पीवी मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी बनाएगी कंपनी
मुंबई बेस्ड कंपनी फ्रेश इश्यू से प्राप्त आय का उपयोग ओडिशा में 6GW (गीगावाट) इंगोट वेफर, सोलर सेल और सोलर पीवी मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी की स्थापना के लिए करेगी। इसके अलावा, एक हिस्से का उपयोग जनरल कॉर्पोरेट पर्पज के लिए किया जाएगा।
वारी एनर्जी, भारत में सोलर एनर्जी इंडस्ट्री के मेजर प्लेयर्स में से एक है। यह गुजरात में सूरत, तुम्ब, नंदीग्राम और चिखली में स्थित एक फैक्ट्री के साथ पांच मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी ऑपरेट करता है। उत्तर प्रदेश के नोएडा में इंडोसोलर फैसिलिटी भी है।
2. दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड : इश्यू ₹260.04 करोड़ का था
दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स इंडिया का ये IPO टोटल ₹260.04 करोड़ का था। इसके लिए कंपनी ने ₹217.21 करोड़ के 10,700,000 फ्रेश शेयर इश्यू किए। वहीं, कंपनी के मौजूदा निवेशकों ने ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए ₹42.83 करोड़ के 2,110,000 शेयर बेचे।
मैक्सिमम 949 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते थे रिटेल निवेशक
दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स इंडिया ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹192-₹203 तय किया था। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 73 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते थे। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹203 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,819 इन्वेस्ट करने होते।
वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 949 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते थे। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹192,647 इन्वेस्ट करने होते।
2017 में स्थापित हुई थी दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स इंडिया
2017 में स्थापित हुई दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड एक कंस्ट्रक्शन कंपनी है, जो एडमिनिस्ट्रेटिव, इंस्टीट्यूशनल और रेसिडेंशियल इमारतों, हास्पिटलों, स्टेडियमों, रेसिडेंशियल कॉम्प्लेक्स सहित अन्य इमारतों का कंस्ट्रक्शन करती है।
कंपनी ने आर्किटेक्चरल, स्ट्रक्चरल, सिविल, एमईपी, फायर फाइटिंग सिस्टम्स, पब्लिक हेल्थ सर्विसेस, आईटी सिस्टम, ऑपरेशन थिएटर, मेडिकल गैस पाइपलाइन और लैंडस्केपिंग से जुड़े टर्न की प्रोजेक्ट्स पूरे किए हैं।