आज हमारे साथ Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया जुड़े। हमने उनसे समझा कि मार्केट का टेक्निकल सेटअप कैसा है और बाजार का ट्रेंड कैसा दिख रहा है। सुशील केडिया की राय है इस दीवाली से पहले बाजार ने महालक्ष्मी को साष्टांग दंडवत कर लिया है। दीवाली के बाद माता लक्ष्मी चारों हाथों से धन बांटेगी। दीवाली के बाद बाजार ऊपर की तरफ बम की तरह फटेगा और जोरदार तेजी आएगी। इंडेक्स के लेवल अलग हैं। अलग-अलग सेक्टर अलग प्रदर्शन करेंगे। लेकिन मिड और लॉर्ज कैप के कुछ चुनिंदा शेयरों में बहुत ज्यादा पैसा बनेगा। इस समय मंदी करने पर अब चवन्नी-अठन्नी ही हाथ लगेगी।
सुशील ने आगे कहा कि इतनी तेजी के बाद एक करेक्शन आना था। हमें नीचे झुक कर माता लक्ष्मी के चरण स्पर्श करने थे वो हो गया। अब हमें उनसे आशीर्वाद और सौभाग्य मिलने की बारी है।
आईटीसी में 600 रुपए का स्तर मुमकिन
सुशील केडिया के अपने पसंदीदा स्टॉक्स और सेक्टर पर बात करते हुए कहा कि एफएमसीजी अब तक काफी डीप करेक्शन दे चुका है। हिंदुस्तान यूनीलीवर को छोड़कर इस सेक्टर में तमाम शेयर अच्छे लग रहे हैं। आईटीसी में यहां से 150 रुपए की तेजी आ सकती है। जल्द ही हमें इस स्टॉक में 600 रुपए तक का स्तर देखने को मिल सकता है। टाटा कंज्यूमर भी एक दम से फटकर आसमान में चला जाएगा। यहां तक की टाइटन एक बार फिर से अपने न्यू हाई पर आ सकता है।
प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंकों की धुलाई की तैयारी
सुशील केडिया का ये भी कहना है कि आगे हमें प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंकों की धुलाई होती दिख सकती है। इनसे बचकर रहने की जरूरत है। ICICI BANK 30 फीसदी तक फिसल सकता है। वहीं, पीएसयू बैंकों में आगे विस्फोटक तेजी देखने को मिलेगी। इंश्योरेंस और ब्रोकरेज शेयर दौड़ सकते हैं और न्यू हाई लगाते दिख सकते हैं। एंजेल ब्रोकिंग में हमें अब 6000 रुपए का स्तर भी देखने को मिल सकता है। ध्यान रखिए की आगे सेलेक्टिव स्टॉक्स ही चलेंगे सारा मार्केट नहीं चलेगा।
अदाणी, अंबानी और कुमार मंगलम बिरला के सारे स्टॉक भागेंगे
सुशील का कहना है कि दिग्गज शेयरों में अडानी के शेयरों में एक दम चॉकलेट बम तैयार है अब ये ऊपर की तरफ फटते दिखेंगे। रिलायंस बिल्कुल न्यू हाई पर भागने के लिए रेडी है। अदाणी, अंबानी और कुमार मंगलम बिरला के सारे स्टॉक भागेंगे। ग्रासिम तो न्यू हाई पर जाएगा ही वोडा फोन आइडिया का भाव यहां से 1 रुपया भी घटे बिना तीन गुना हो सकता है।
1250 रुपए तक जा सकता है TATA MOTORS
सुशील की राय है कि अब डिफेंस और रेलवे का सारे स्टॉक्स आसमान में फटते दिखेंगे। इसके अलावा गैस के सारे स्टॉक 30-35 फीसदी को करेक्शन के बाद फिर से तेजी के लिए तैयार हैं। इनको अब दोनों हाथों से बटोरने की सलाह है। इंद्रप्रस्थ गैस और महानगर गैस तेजी के लिए तैयार है। ऑटो शेयरों में TATA MOTORS 1250 रुपए तक जा सकता है।
60 फीसदी तक भाग सकता है ONGC का शेयर
सुशील का मानना है कि जियोपोलिटिकल वजह से आगे क्रूड में तेजी बढ़ सकती हैं। अभी तो ईरान और इजराइल के बीच नूराकुश्ती हो रही है। असली लड़ाई तो यूएस इलेक्शन के बाद होगा। इसके चलते क्रूड के दाम बढ़ेंगे। इसके चलते OMCs पर दबाव संभव है। लेकिन क्रूड के दाम बढ़ने का फायदा ओएनजी को मिलेगा और ये स्टॉक एक दम से फटता दिखेगा। आगे रिफाइनरी के स्टॉक्स में तेजी दिख सकती है। ONGC 60 फीसदी तक भाग सकता है।
डिस्क्लेमर: stock..Market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock..Market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।