Top 20 Stocks Today- निफ्टी कंपनियों में भारती एयरटेल और सन फार्मा के नतीजे आज आने वाले हैं। वही वायदा में PNB, FEDERAL BANK, BHEL समेत 7 कंपनियों के नतीजों का भी आज बाजार को इंतजार रहेगा। रिजल्ट की वजह से इन कंपनियों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए BANK OF BARODA और Ramco Cements सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की टीम
1) DR REDDYS LABORATORIES (GREEN)
स्टॉक स्प्लिट की एक्स डेट आज है लिहाजा शेयर में तेजी की उम्मीद है
2) BANK OF BARODA (GREEN)
सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 4,252.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,237.9 करोड़ रुपये रहा। Q2 में NII 10,830.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 11,622.1 करोड़ रुपये रही
3) TORRENT PHARMA (GREEN)
सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 386 करोड़ रुपये से बढ़कर 453 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 2,660 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,889 करोड़ रुपये रही
सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 751.3 करोड़ रुपये से घटकर 200.7 करोड़ रुपये रहा। Q2 में NII 3,950.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,787.8 करोड़ रुपये रही
5) CREDITACCESS GRAMEEN (RED)
सालाना आधार पर Q2 में NII 823 करोड़ रुपये से बढ़कर 769 करोड़ रुपये रही। Q2 में मुनाफा 349 करोड़ रुपये से गिरकर 186 करोड़ रुपये रहा
वीरेंद्र कुमार की टीम
शेयर 1243 के ऊपर टिका तो और तेजी की उम्मीद है। इसमें 1270 पर शेयर का बड़ा सप्लाई जोन है
शेयर अपने बेस के करीब कारोबार कर रहा है। ये 855/860 के ऊपर टिका तो शेयर में तेजी की उम्मीद है
शेयर 200DEMA के नीचे बंद हुआ। शेयर कमजोर लग रहा है लेकिन 1278/60 रुपये पर अगला सपोर्ट जोन है
शेयर 100DEMA के नीचे फिसला। शेयर में दबाव की आशंका है
ये शेयर मई 2023 के बाद 200DEMA के नीचे फिसला
अपडेट जारी—–
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)