Uncategorized

IPO Calendar: अगले हफ्ते किसी नए आईपीओ की एंट्री नहीं, लेकिन 8 की होगी लिस्टिंग, जानें पूरा कैलेंडर

नई दिल्ली: अगले हफ्ते शेयर मार्केट पर निवेशकों को खास नजर रहेगी। इस त्योहारी हफ्ते में नए आईपीओ की राह देख रहे निवेशकों को निराशा हाथ लगेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि अगले हफ्ते कोई नया आईपीओ शेयर मार्केट में नहीं आएगा। हालांकि इस दौरान 8 आईपीओ की लिस्टिंग होगी। इसमें वारी एनर्जीज (Waaree Energies Limited) का आईपीओ भी शामिल है।

अगले हफ्ते दिवाली के कारण भी शेयर मार्केट में शायद चहल-पहल कम रहेगी। मार्केट 5 के बजाय 4 दिन ही खुलेगी। एक नवंबर यानी शुक्रवार को दिवाली होने के कारण शेयर मार्केट बंद रहेगी। हालांकि इस दिन मुहूर्त ट्रेडिंग होगी। मुहूर्त ट्रेडिंग का समय शाम 6 बजे से 7 बजे तक एक घंटे l

इन शेयरों की होगी लिस्टिंग

अगले हफ्ते जिन आठ आईपीओ की लिस्टिंग होगी, उनमें तीन आईपीओ मेन बोर्ड से हैं। वहीं पांच आईपीओ एसएमई सेगमेंट के हैं। मेन बोर्ड के तीन आईपीओ में वारी एनर्जीज, दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स और गोदावरी बायोरिफाइनरीज लिमिटेड हैं।

वहीं जो 5 एसएमई सेगमेंट के आईपीओ हैं, उनमें प्रीमियम प्लास्ट लिमिटेड, दानिश पावर लिमिटेड, यूनाइटेड हीट ट्रांसफर लिमिटेड, ओबीएससी परफेक्शन लिमिटेड और उषा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड हैं।

किस तारीख को किस आईपीओ की लिस्टिंग?

मेन बोर्ड से वारी एनर्जीज की लिस्टिंग सोमवार यानी 28 अक्टूबर को होगी। वहीं दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स के आईपीओ की भी लिस्टिंग सोमवार यानी 28 अक्टूबर को होगी। इनके अलावा गोदावरी बायोरिफाइनरीज लिमिटेड के आईपीओ की लिस्टिंग बुधवार यानी 30 नवंबर को होगी।

इंतजार में 72 हजार करोड़ रुपये के आईपीओ

आने वाले कुछ समय में एक बार फिर से आईपीओ की बहार दिखाई दे सकती है। कई कंपनियों आईपीओ लाने की कतार में खड़ी हैं। जानकारी के मुताबिक 26 कंपनियां करीब 72 हजार करोड़ रुपये के आईपीओ ला रही हैं। वहीं 55 अन्य कंपनियां भी आईपीओ के जरिए 89 हजार करोड़ रुपये जुटाने की इच्छुक हैं। हालांकि इन्हें अभी सेबी की मंजूरी का इंतजार है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top