DLF Share Price: रियल एस्टेट डेवलपर डीएलएफ (DLF) के शेयरों में 28 अक्टूबर को शानदार बढ़त देखने को मिल रही है। आज शेयर इंट्राडे में करीब 7 फीसदी से ज्यादा की छलांग लगाता नजर आया है। दरअसल, कंपनी में आई तेजी दूसरी तिमाही के शानदार नतीजों के बाद देखी जा रही है। शेयर में आई तेजी के कारण कंपनी का मार्केटकैप 205,958 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
बता दें कि जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 122 प्रतिशत बढ़कर 1381.22 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 621.89 करोड़ रुपये था। इस तिमाही के दौरान डीएलएफ का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 46.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1975 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 1347.68 करोड़ रुपये था।
DLF के कुल खर्च बढ़कर 1604.22 करोड़ रुपये के रहे, जो सितंबर 2023 तिमाही में 1012.45 करोड़ रुपये पर थे। हालांकि दूसरी तिमाही में कंपनी की बुकिंग 17 तिमाही में सबसे कम रही है। कस्टमर कलेक्शन 25% घटकर 2370 करोड़ रुपये पर पहुंचा । वहीं कंपनी के मैनेजमेंट का कहना है कि H2 में कलेक्शन 3000 करोड़ की उम्मीद है।
अपडेट जारी ………..