Markets

Monday Market Strategy: बाजार में लगातार चौथे हफ्ते रही गिरावट, सोमवार के लिए क्या हो कमाई की स्ट्रैटेजी ?

25 अक्टूबर को भारतीय बाजार वीकली आधार पर लगातार चौथे हफ्ते गिरावट लेकर बंद हुआ। अगस्त 2023 के बाद सबसे लंबी वीकली गिरावट रही है। इस हफ्ते बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में दिसंबर 2022 के बाद सबसे बड़ी वीकली गिरावट रही । इस हफ्ते BSE लिस्टेड कंपनियों का 20 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का मार्केट कैप साफ हुआ है। बता दें कि 25 अक्टूबर को खत्म हुए हफ्ते सेंसेक्स में 2.24 फीसदी की गिरावट देखने को मिली जबकि निफ्टी बैंक में 2.51 फीसदी की गिरावट रही।

25 अक्टूबर को खत्म हुए हफ्ते में निफ्टी मीडिया इंडेक्स 7.24 फीसदी गिरा जबकि मेटल इंडेक्स में 7.23 फीसदी की गिरावट रही। वहीं निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 6.97 फीसदी, ऑयल एंड गैस इंडेक्स 6.21 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 5.81 फीसदी, निफ्टी ऑटो 5.36 फीसदी, एनर्जी इंडेक्स 5.20 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 3.35 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स 3.15 फीसदी टूटा।

25 अक्टूबर के कारोबार मे 200 से भी ज्यादा शेयरों ने भी 52 वीक लो छुआ। इसमें Anupam Rasayan, Bandhan Bank, Birla Corp, CSB Bank, IDFC First Bank, IndusInd Bank, ITI, Mishra Dhatu, Poonawalla Fincorp, Prince Pipes, RBL Bank, Relaxo Footwear, Sheela Foam, Tanla Platforms, TCI Express, Trident, Ujjivan Small, Vodafone Idea, Zee Entertainment शेयरों के नाम शामिल है।

 

इस हफ्ते निफ्टी के गिरने वाले शेयर

इस हफ्ते निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में नजर डालें तो IndusInd Bank में इस हफ्ते 22.69 फीसदी की गिरावट देखने को मिली । वहीं Tata Consumer 10.99 फीसदी, BPCL 10.57 फीसदी , Adani Ent 10.28 फीसदी , Hindalco 9.92फीसदी , M&M 8.21फीसदी , , Shriram Finance 7.53फीसदी , HUL 6.96फीसदी , Coal India 6.32फीसदी गिरे।

इस हफ्ते निफ्टी के चढ़ने वाले शेयर

इस हफ्ते HDFC Bank में 3.66 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। वहीं Tech Mahindra 1.69 फीसदी और Bajaj Auto का शेयर 1,41 फीसदी चढ़ा है।

सोमवार के लिए क्या है स्ट्रैटजी

सोमवार 28 अक्टूबर के लिए क्या हो बाजार स्ट्रैटजी पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि 24950 के स्तर से ही बाजार में शॉर्ट का नजरिया रहा है। बाजार में अभी बिकवाली खत्म हो गई है यह कहना गलत होगा। शॉर्ट पोजिशन बनाने से बड़ा मुनाफा मिलता है तो बाजार में शॉर्ट बनाकर अपना मुनाफा घर ले जाना ही समझदारी है।

अनुज सिंघल ने आगे कहा कि सोमवार को बाजार फिर से शॉर्ट बनाने के मौके देगा। बाजार का ट्रेंड अभी भी काफी कमजोर है। बाजार में शॉर्ट के नए मौके अगले हफ्ते फिर मिलेंगे। एक्सपायरी के हफ्ते में निफ्टी और बैंक निफ्टी में 200 DMA का लेवल निफ्टी और बैंक निफ्टी संभव है।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
NIFTY 50 
₹ 23,907.25  2.39%  
NIFTY BANK 
₹ 51,135.40  1.51%  
S&P BSE SENSEX 
₹ 79,117.11  2.54%  
RELIANCE INDUSTRIES LTD 
₹ 1,265.40  3.47%  
HDFC BANK LTD 
₹ 1,745.60  0.25%  
CIPLA LTD 
₹ 1,486.50  1.43%  
TATA MOTORS LIMITED 
₹ 791.00  2.22%  
STATE BANK OF INDIA 
₹ 816.05  4.52%  
BAJAJ FINANCE LIMITED 
₹ 6,683.95  3.38%  
BHARTI AIRTEL LIMITED 
₹ 1,569.30  2.89%  
WIPRO LTD 
₹ 571.65  2.60%  
ICICI BANK LTD. 
₹ 1,278.05  2.20%  
TATA STEEL LIMITED 
₹ 142.78  1.83%  
HINDALCO INDUSTRIES LTD 
₹ 652.10  0.62%