Markets

बाजार वाह से आह तक! 1 महीने में 40 लाख करोड़ रुपए डूबे, निफ्टी मिडकैप 100 के सिर्फ 15 शेयरों ने दिया पॉजिटिव रिटर्न

बाजार में बड़ा दर्द है। कल तक बाजार की तेजी को देखकर वाह-वाह करने वाले लोग अब आह-आह कर रहे हैं। निवेशकों को चोट गहरी लगी है। पिछले 1 महीने की गिरावट में निवेशकों के लाखों करोड़ गवां चुके हैं। बाजार को पिछवे 1 महीने में मिले गहरे जख्म को समझाते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने बताया कि पिछले 1 महीने में बाजार में भारी बिकवाली आई है। चुनिंदा मिडकैप-स्मॉलकैप शेयर 50 फीसदी तक टूटे हैं। डिफेंस इंडेक्स शिखर से 26 फीसदी टूटा है। निफ्टी मिडकैप 100 में सिर्फ 15 शेयरों में पॉजिटिव रिटर्न देखने को मिला है।

बाजार में बिकवाली का तूफान

27 सितंबर से आई गिरावट से अब तक की स्थिति पर नजर डालें तो सेंसेक्स 6500 अंक और निफ्टी 2100 अंक टूटा है। 1 महीने में निवेशकों के 40 लाख करोड़ रुपए डूबे हैं। BSE मार्केट कैप 27 सितंबर को 4.77 लाख करोड़ रुपए था। आज ये 4.37 लाख करोड़ रुपए पर है। इस अवधि में निफ्टी अपने शिखर से 8 फीसदी, सेंसेक्स भी 8 फीसदी, बैंक निफ्टी 7 फीसदी, मिड कैप 100 इंडेक्स 9 फीसदी और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 8 फीसदी फिसला है।

 

बाजार: शिखर से फिसले

पिछले 1 महीने में ऑटो इंडेक्स अपने शिखर से 14 फीसदी, कैपिटल गुड्स 13.5 फीसदी, FMCG 11 फीसदी, फाइनेंस 6 फीसदी, आईटी 3 फीसदी, फार्मा 5 फीसदी और मेटल इंडेक्स 2.5 फीसदी टूटा है।

डिफेंस शेयर: पटाखा हुआ फुस्स

डिफेंस शेयरों में जुलाई 2024 से आने वाली गिरावट पर नजर डालें तो कोचीन शिपयार्ड 40 फीसदी टूटा है। गार्डनरीच 36 फीसदी, भारत डायनामिक्स 33 फीसदी,मझगांव डॉक 25 फीसदी और HAL 20 फीसदी टूटा है।

निफ्टी 50: बिकवाली का बोलबाला

जुलाई 2024 से अब तक आई गिरावट पर नजर डालें तो इंडसइंड बैंक 28 टूटा है। बजाज ऑटो 21 फीसदी, टाटा कंज्यूमर 18 फीसदी, नेस्ले 18 फीसदी, हीरो मोटो 17 फीसदी, M&M 15 फीसदी और मारुति 15 टूटे हैं।

मिडकैप में मारकाट

जुलाई 2024 से आई गिरावट पर नजर डालें तो मिडकैप शेयरों में PNC इंफ्रा 30 फीसदी, मणप्पुरम फाइनेंस 30 फीसदी, वोडा आइडिया 26 फीसदी, L&T फाइनेंस 25 फीसदी और NBCC 25 फीसदी गिरा है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top