NTPC Q2 Results: पब्लिक सेक्टर की महारत्न कंपनी नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (NTPC) ने बाजार बंद होने के बाद सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. साथ ही पीएसयू ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में वित्त वर्ष 2025 के पहले अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है. कंपनी के बोर्ड द्वारा 25 फीसदी अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. आलोच्य तिमाही में NTPC के मुनाफे में 20 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, इस दौरान NTPC की आय में गिरावट आई है. गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान तेजी के साथ बंद हुआ है.
NTPC Q2 Results: 2.50 रुपए प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक एनटीपीसी ने 2.50 रुपये प्रति शेयर की दर से पहला अंतरिम डिविडेंड देने का फैसला किया है. यह डिविडेंड 10 रुपये फेस वैल्यू वाले हर पेड अप इक्विटी शेयर पर दिया जाएगा. डिविडेंड का भुगतान 18 नवंबर 2024 को किया जाएगा. वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 3884 करोड़ रुपए से बढ़कर 4649 करोड़ रुपए हो गया है. दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 40,875 करोड़ रुपए से घटकर 40,328 करोड़ रुपए (YoY) हो गया है.
NTPC Q2 Results: कामकाजी मुनाफे में आई गिरावट, मार्जिन भी घटा
NTPC के रेवेन्यू के अलावा कामकाजी मुनाफे में भी गिरावट दर्ज की गई है. सितंबर तिमाही में कामकाजी मुनाफा सालाना आधार पर 10,538 करोड़ रुपए से घटकर 9676.2 करोड़ रुपए हो गया है. इसके अलावा मार्जिन सालाना आधार पर 25.8 फीसदी से घटकर 24 फीसदी हो गया है. एनटीपीसी ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही में 220 बिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन किया, जो पिछले साल की इसी अवधि में 212 बिलियन यूनिट था.
NTPC Q2 Results: 0.86 फीसदी तेजी के साथ बंद हुआ शेयर
गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान 0.86% या 3.50 अंकों की तेजी के साथ 411.75 रुपए के साथ बंद हुआ है. NSE पर NTPC का शेयर 3.30 अंक या 0.81 % उछलकर 411.60 रुपए पर बंद हुआ है. NTPC का 52 वीक हाई 448.45 रुपए और 52 वीक लो 227.75 रुपए है. कंपनी का शेयर इस साल 32.88% तक बढ़ चुका है. पिछले छह महीने में 17.05% और एक साल में 77.38% रिटर्न दिया है. NTPC का मार्केट कैप 3.99 लाख करोड़ रुपए है.