Markets

Buzzing Stocks: आईटीसी से लेकर डिक्सन टेक, आज इन 10 शेयरों में दिख सकता है जोरदार एक्शन

Buzzing Stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी के आज 25 अक्टूबर को कमजोरी के साथ खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 17 अंको की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज के कारोबार के दौरान खबरों के दम पर सबसे अधिक हलचल देखने को मिल सकती है। इन शेयरों में आईटीसी से लेकर एनटीपीसी और इंडसइंड बैंक तक शामिल हैं।

1. आईटीसी (ITC)

आईटीसी का स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा सितंबर तिमाही में 3.07 फीसदी बढ़कर 5,078.3 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 4,927 करोड़ रुपये था। वहीं इसका रेवेन्यू इस दौरान 16.8 फीसदी बढ़कर 19,327.7 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 16,550 करोड़ रुपये था।

2. गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (GCPL)

 

कंपनी का शुद्ध मुनाफा सितंबर तिमाही में 13.5 फीसदी बढ़कर 491.3 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 432.8 करोड़ रुपये था। वहीं इसका रेवेन्यू इस दौरान 1.8 फीसदी बढ़कर 3,666.3 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 3,602 करोड़ रुपये था। EBITDA मार्जिन भी 1.2 फीसदी बढ़कर 20.7% पर पहुंच गया।

3. इंडिया एनर्जी एक्सचेंज (IEX)

कंपनी का स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 28 फीसदी बढ़कर 106.1 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका रेवेन्यू इस दौरान 28.3 फीसदी बढ़कर 139.2 करोड़ रुपये रहा। EBITDA मार्जिन भी 1.40 फीसदी बढ़कर 86.4% पर पहुंच गया।

4. एनटीपीसी (NTPC)

कंपनी का स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 19.66 फीसदी बढ़कर 4,649 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका रेवेन्यू इस दौरान 1.3 फीसदी घटकर 40,327.6 करोड़ रुपये रहा। EBITDA मार्जिन भी 1.80 फीसदी घटकर 24% पर पहुंच गया।

5. पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस (PNB Housing Finance)

कंपनी का कंसॉलिटेडेड शुद्ध मुनाफा सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 22.6 फीसदी बढ़कर 470करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका नेट इंटरेस्ट इनकम इस दौरान 1.2 फीसदी बढ़कर 669 करोड़ रुपये रहा।

6. यूनाइटेड ब्रुअरीज (United Breweries)

कंपनी का कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 23.5 फीसदी बढ़कर 132.33 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका रेवेन्यू इस दौरान 12 फीसदी बढ़कर 2,116.72 करोड़ रुपये रहा।

7. साएंट (Cyient)

कंपनी का कंसॉलिटेडेड शुद्ध मुनाफा सितंबर तिमाही में तिमाही आधार पर 26.4 फीसदी बढ़कर 186.6 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका रेवेन्यू इस दौरान 10.3 फीसदी बढ़कर 1,849.1 करोड़ रुपये रहा। EBIT मार्जिन भी 0.60 फीसदी बढ़कर 12.5% पर पहुंच गया।

8. जेएसडब्ल्यू एनर्जी (JSW Energy) Q2 (Consolidated YoY)

कंपनी का कंसॉलिटेडेड शुद्ध मुनाफा सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 2.3 फीसदी बढ़कर 876.8 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका रेवेन्यू इस दौरान 0.7 फीसदी घटकर 3,237.7 करोड़ रुपये रहा।

9.  डिक्सन टेक (Dixon Tech)

कंपनी का कंसॉलिटेडेड शुद्ध मुनाफा सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 263.2 फीसदी बढ़कर 411.7 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका रेवेन्यू इस दौरान 133.3 फीसदी बढ़कर 11,534 करोड़ रुपये रहा।

10. निप्पॉन लाइफ एसेट मैनेजमेंट (Nippon Life India Asset Management)

कंपनी का कंसॉलिटेडेड शुद्ध मुनाफा सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 47.3 फीसदी बढ़कर 360.1 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका रेवेन्यू इस दौरान 43.7 फीसदी बढ़कर 571.3 करोड़ रुपये रहा।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top