ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो की तरफ से एक बार फिर से प्लेटफॉर्म फीस में बढ़ोतरी कर दी गई है. अभी तक यह फीस 7 रुपये थे, जिसे अब बढ़ाकर 10 रुपये कर दिया गया है. कंपनी की तरफ से ऐप पर भेजे गए एक नोटिफिकेशन में कहा है- ‘इससे हमें जोमैटो को चलाते रहने के लिए अपने बिल का भुगतान करने में मदद मिलती है. फेस्टिव सीजन के दौरान सर्विसेस को मेंटेन करने के लिए इसे थोड़ा सा बढ़ा दिया गया है.’
जोमैटो ने पिछले साल अगस्त में ही 2 रुपये का प्लेटफ़ॉर्म शुल्क लगाना शुरू किया था. इसके बाद इसे बढ़ाकर 3 रुपये कर दिया था. नए साल पर इसे बढ़ाकर 4 रुपये कर दिया. इसी साल अप्रैल में कंपनी ने इसे 4 रुपये से बढ़ाकर 5 रुपये किया था, जो जुलाई में फिर से बढ़ाकर 6 रुपये कर दी गई. उसके बाद फिर से इसे बढ़ाकर 7 रुपये कर दिया गया और अब अक्टूबर का महीना खत्म होने पहले ही इसे 10 रुपये कर दिया गया है. हालांकि, यह बढ़ोतरी अभी सिर्फ फेस्टिव सीजन के लिए की गई है.
5 गुना बढ़ गई जोमैटो की प्लेटफॉर्म फीस
अगर बात जोमैटो के बिजनेस की करें तो पिछली तिमाही के नतीजों के अनुसार कंपनी ने सिर्फ प्लेटफर्म फीस से ही लगभग 83 करोड़ रुपये कमाए थे. जब कंपनी ने पहली बार पिछले साल अगस्त के महीने में प्लेटफॉर्म शुल्क लगाया था, उसके बाद कंपनी के मुनाफे में बढ़ोतरी दिखने लगी. ये देखते हुए जोमैटो रुका नहीं और करीब 1 साल दो महीने की अवधि में जोमैटो की प्लेटफॉर्म फीस 5 गुना बढ़कर 10 रुपये हो गई है. प्लेटफॉर्म फीस वह चार्ज है तो हर फूड ऑर्डर पर लगता है. इसमें ये फर्क नहीं पड़ता कि आपका ऑर्डर 100 रुपये का है या फिर 1000 रुपये का.