Markets

Hindalco का शेयर 7% तक टूटा, इस डर से भारी बिकवाली

Hindalco Industries Stock Price: हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयरों में 24 अक्टूबर को बिकवाली का दबाव दिखा और कीमत 7 प्रतिशत तक लुढ़क गई। Constellium SE के तिमाही नतीजों के बाद इसके शेयर में 28 प्रतिशत की तेज गिरावट को हिंडाल्को के शेयर में गिरावट की अहम वजह माना जा रहा है। पेरिस स्थित कॉन्स्टेलियम एसई, एल्युमीनियम रोल्ड प्रोडक्ट्स, एक्सट्रूडेड प्रोडक्ट्स और एडवांस्ड अलॉयज से बने स्ट्रक्चरल पार्ट्स में विशेषज्ञता रखती है। यह उसी सेगमेंट में ऑपरेशनल है, जिसमें हिंडाल्को की नोवेलिस ऑपरेशनल है। Constellium SE के खराब तिमाही नतीजों के चलते नोवेलिस के लिए चिंता पैदा हो गई है।

Hindalco का शेयर बीएसई पर सुबह लाल निशान में 716.95 रुपये पर खुला। इसके बाद गिरावट और बढ़ी और शेयर पिछले बंद भाव से 7 प्रतिशत लुढ़क कर 666.80 रुपये के लो तक गया। शेयर के लिए लोअर प्राइस बैंड 645.75 रुपये है। हिंडाल्को का शेयर पिछले एक साल में 50 प्रतिशत चढ़ा है। साल 2024 में अब तक शेयर केवल 13 प्रतिशत मजबूत हुआ है।

Novelis के लिए ऑटोमोटिव सबसे अधिक प्रॉफिटेबल सेगमेंट

ऑटोमोटिव सेक्टर में डिमांड मंद होने के कारण नोवेलिस के सामने भी वही चुनौतियां आने का डर है, जैसी कि Constellium SE के सामने रहीं। Constellium SE ने कई एंड मार्केट्स में कमजोर मांग और स्विस फैसिलिटीज में बाढ़ के कारण पैदा हुई रुकावट के चलते जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कम मुनाफा और रेवेन्यू रिपोर्ट किया। ऑटोमोटिव और एयरोस्पेस क्षेत्र में खराब प्रदर्शन के कारण तीसरी तिमाही में इसके शिपमेंट में गिरावट आई।

कंपनी ने यह भी कहा कि इन दोनों सेगमेंट्स में मांग कमजोर बनी हुई है। ऑटोमोटिव, Novelis के लिए सबसे अधिक प्रॉफिटेबल सेगमेंट है। इसकी हिंडाल्को के कुल वॉल्यूम में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी है, साथ ही कंपनी के EBITDA में हाई रेशियो रखता है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top