जुलाई-सितंबर 2024 में अदाणी ग्रुप की सीमेंट कंपनी ACC का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 48 पर्सेंट की गिरावट के साथ 199.7 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का प्रॉफिट अनुमानों से कम रहा है। सीएनबीसी-टीवी18 के पोल अनुमानों में कंपनी का प्रॉफिट 209 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया गया था। इस दौरान सीमेंट कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 4 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 4,614 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान कंपनी को रिकॉर्ड रेवेन्यू हासिल हुआ और यह अनुमानों से बेहतर रहा।
सितंबर 2024 तिमाही में ACC की वॉल्यूम ग्रोथ सालाना आधार पर 15 पर्सेंट की ग्रोथ के साथ 93 लाख टन रही। यह पिछले 5 साल में दूसरी तिमाही का सबसे ज्यादा वॉल्यूम है। कंपनी की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, वॉल्यूम में बढ़ोतरी को ट्रेड वॉल्यूम में तेजी और ऊंचे प्रीमियम प्रोडक्ट वॉल्यूम से सहारा मिला। फर्म का ऑपरेटिंग इबिट्डा सालाना आधार पर 20 पर्सेंट की गिरावट के साथ 436 करोड़ रुपये रहा, जबकि मार्जिन 9.5 पर्सेंट था, जो पिछले साल की इसी तिमाही से 2.9 पर्सेंट कम है।
वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में अदाणी ग्रुप की फर्म के पास कैश और इसके जैसी संपत्तियां 2,921 करोड़ रुपये थीं, जबकि इसका नेट वर्थ 16,725 करोड़ रुपये था। संबंधित तिमाही में कंपनी की प्रति शेयर अर्निंग 10.5 रुपये रही। आउटलुक के बारे में ACC का कहना है कि इंडस्ट्री को 2024-25 की दूसरी छमाही में मांग में सुधार की उम्मीद है।
मॉनसून के बाद कंस्ट्रक्शन और हाउसिंग गतिविधियों के रफ्तार पकड़ने के बाद मांग में सुधार देखने को मिल सकती है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 24 अक्टूबर को कंपनी का शेयर 0.59 पर्सेंट की बढ़त के साथ 2,270 रुपये पर बंद हुआ।