गौतम अडानी समूह की पावर कंपनी यानी अडानी पावर ने फंड जुटाने का प्लान बनाया है। कंपनी पब्लिक इश्यू और/या एक या अधिक किश्तों में गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) के निजी प्लेसमेंट के माध्यम से 5,000 करोड़ रुपये फंड जुटाने की योजना बना रही है। इसके लिए 28 अक्टूबर को बैठक होने वाली है। बता दें कि अडानी पावर ने स्टॉक एक्सचेंजों को इसकी सूचना बाजार बंद होने के बाद दी है। इससे पहले बुधवार को अडानी पावर के शेयर एनएसई पर 583.05 रुपये पर बंद हुए, जो मंगलवार के बंद भाव के मुकाबले 5.10 रुपये या 0.87% कम है।
शेयर ने कब दिया कितना रिटर्न
अडानी पावर के शेयर ने पिछले 12 महीनों में 84% रिटर्न दिया है, जो निफ्टी से बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। निफ्टी का रिटर्न इसी अवधि में लगभग 26% है। 2024 में अब तक इस शेयर ने 11% रिटर्न दिया है। बता दें कि अडानी पावर 15,250 मेगावाट की बिजली उत्पादन क्षमता वाले समूह का एक हिस्सा है। इसमें गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और झारखंड में थर्मल पावर प्लांट और गुजरात में 40 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना शामिल है।