TVS Motor Q2 Results: टीवीएस मोटर ने आज 23 अक्टूबर को FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 23 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 663 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 537 करोड़ रुपये था। इस बीच कंपनी के शेयरों में आज 6 फीसदी से अधिक की तेज गिरावट देखी गई, हालांकि बाद में इसमें रिकवरी भी आई। यह स्टॉक 3 फीसदी की गिरावट के साथ 2582 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
TVS Motor का रेवेन्यू 13% बढ़ा
सितंबर तिमाही में टीवीएस मोटर का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 13 फीसदी बढ़कर 9,228 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 8,145 करोड़ रुपये था। कंपनी ने सितंबर तिमाही में डबल डिजिट प्रॉफिट और रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज किया है, लेकिन फिर भी यह बाजार के अनुमान से कम है।
टीवीएस मोटर ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि उसने सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही में 20% की ग्रोथ दर्ज करते हुए 1080 करोड़ रुपये का अपना अब तक का सबसे अधिक ऑपरेटिंग EBITDA दर्ज किया, जबकि वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में EBITDA 900 करोड़ रुपये था। कंपनी के EBITDA मार्जिन में सितंबर 2023 को समाप्त तिमाही में 11% की तुलना में 70 बीपीएस की वृद्धि हुई और यह 11.7% हो गया।
सितंबर तिमाही में TVS Motor ने की मजबूत बिक्री
सितंबर तिमाही में टीवीएस मोटर की ईवी बिक्री में सालाना आधार पर 31% की वृद्धि हुई और यह 75,000 यूनिट हो गई, जो अब तक की सबसे अधिक तिमाही बिक्री है। निर्यात सहित कुल दोपहिया और तिपहिया वाहनों की बिक्री में सालाना आधार पर 14% की वृद्धि हुई, जो अब तक की सबसे अधिक तिमाही बिक्री है। तिमाही के दौरान टीवीएस मोटर ने 12.3 लाख यूनिट्स की अब तक की सबसे अधिक तिमाही ICE और EV बिक्री दर्ज की, जो सालाना आधार पर 14% की वृद्धि है।