Godrej Properties Share Price: रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में कंसॉलिडेट नेट प्रॉफिट पांच गुना होकर 335.21 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में कंपनी का नेट प्रॉफिट 66.80 करोड़ रुपये रहा था। इस रिजल्ट के बाद इसके शेयरों में तेजी है। दोपहर डेढ़ बजे के करीब गोदरेज प्रॉपर्टीज के शेयर एक फीसद से अधिक उछलकर 2940 रुपये पर पहुंच गए। आज सुबह यह 2912.85 रुपये पर खुला और 2986.95 का हाई बनाया।
गोदरेज प्रॉपर्टीज ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कुल आय दोगुना होकर 1,346.54 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 605.11 करोड़ रुपये थी। गोदरेज प्रॉपर्टीज देश के अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर में से एक है
1120 पर्सेंट का छप्परफाड़ रिटर्न
साल 2010 से अबतक गोदरेज प्रॉपर्टीज के शेयर 1120 पर्सेंट का छप्परफाड़ रिटर्न दे चुके हैं। 8 जनवरी 2010 को यह शेयर महज 240.78 रुपये का था। अगर पिछले 5 साल के इसके प्रदर्शन को देखें तो इसने अपने निवेशकों के पैसे को तीन गुना कर दिया है। इस अवधि में इसने 201 पर्सेंट का रिटर्न दिया है।
पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों के एक लाख रुपये को 1.80 लाख में बदल दिया है। इस अवधि में इसने 80 फीसद से अधिक की उछाल दर्ज की है। जहां तक इस साल की बात है तो इसने 47 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है। पिछले एक महीने में इसने 7.77 पर्सेंट का नुकसान कराया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 3402.70 रुपये और लो 1548.80 रुपये है।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, stock market news के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)