22 अक्टूबर के कारोबार में बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली। बाजार 2 महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स, निफ्टी 1% से ज्यादा फिसलकर बंद हुआ। वहीं BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में भारी बिकवाली रही। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 930.55 अंक यानी 1.15 फीसदी की गिरावट के साथ 80,220.72 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 309.00 अंक यानी 1.25 फीसदी की गिरावट के साथ 24,472.10 के स्तर पर बंद हुआ।
आज इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन
Hyundai Motor India | CMP Rs 1,815 | आज यह शेयर 7 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। डेढ़ फीसदी के करीब डिस्काउंट पर शेयरों की एंट्री हुई और एंट्री के बाद फिर से टूट गया। भारी वौलेटिलिटी के बीच थोड़ी रिकवरी हुई लेकिन दिन के आखिरी में 1820.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ है यानी कि पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशक 7.12 फीसदी के घाटे में हैं।
Varun Beverages | CMP Rs 594 | आज यह शेयर 3 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। सितंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा 22.4 प्रतिशत बढ़कर 628.82 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 514.06 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने मंगलवार 22 अक्टूबर को सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करते हुए ये जानकारी दी। वरुण बेवरेजेज 1 जनवरी से 31 दिसंबर तक के वित्त वर्ष का पालन करती है। कंपनी का रेवेन्यू सितंबर तिमाही में 25.2 फीसदी बढ़कर 4932.1 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 3937.8 करोड़ रुपये था।
PNC Infratech | CMP Rs 342 | PNC इंफ्राटेक लिमिटेड के शेयरों में 7 फीसदी तक की और गिरावट आई है। इसका मतलब है कि दो दिनों में कंपनी के शेयर करीब 30 फीसदी तक टूट गए। पीएनसी इंफ्राटेक और इसकी दो सब्सिडियरीज- पीएनसी खजुराहो हाईवेज और पीएनसी बुंदेलखंड हाईवेज; को रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवेज मिनिस्ट्री ने मिनिस्ट्री के किसी भी टेंडर प्रोसेस में शामिल होने से डिसक्वालिफाई कर दिया है।
City Union Bank | CMP Rs 168 | शानदार तिमाही नतीजों के बाद शेयर आज 12 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। विदेशी ब्रोकरेज फर्म मैक्वरी (Macquarie) ने सिटी यूनियन बैंक के लिए ‘आउटपरफॉर्म’ की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 185 रुपये रखा है। एनालिस्ट्स का मानना है कि बैंक की ग्रोथ इंजन फिर से शुरू हो गई है और इसका रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) 1.5-1.6% के करीब बना रहेगा, भले ही क्रेडिट कॉस्ट बढ़े। वहीं Investec ने सिटी यूनियन बैंक को ‘Buy’ रेटिंग दी है और इसका टारगेट 200 रुपये रखा है।
Mazagon Dock | CMP Rs 4,206 | मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स ने स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है। इसके अलावा, कंपनी अपने शेयरधारकों को डिविडेंड भी देने जा रही है। कंपनी ने आज 22 अक्टूबर को एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है। इस खबर के बाज शेयर आज 10 फीसदी गिरकर बंद हुआ।
Ambuja Cements | CMP Rs 561 | आज यह शेयर 2 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) ने ओरिएंट सीमेंट (Orient Cement) की 46.8 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया है। इसकी इक्विटी वैल्यू 8,100 करोड़ रुपये है। अंबुजा सीमेंट्स यह खरीदारी ओरिएंट सीमेंट के प्रमोटर्स के साथ-साथ कुछ खास पब्लिक शेयरहोल्डर्स के जरिए करेगी और प्रति शेयर 395.4 रुपये के भाव पर। यह अधिग्रहण दो चरणों में होगा।
Authum Investment and Infra | CMP Rs 1,655 | ऑथम इनवेस्टमेंट एंड इंफ्रा का सितंबर तिमाही में कंसालिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 56.6% गिरकर 842.8 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 49.2% गिरकर 1,092.7 करोड़ रुपये पर आ गया।
Paytm | CMP Rs 684 | आज यह शेयर 6 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2024 में कंपनी को 930 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ जबकि पिछले साल की समान तिमाही में इसे 290 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। हालांकि इस साल की सितंबर तिमाही में कंपनी को जो मुनाफा हुआ है।