City Union Bank Share Price: सिटी यूनियन बैंक के शेयरों में 22 अक्टूबर को दिन के कारोबार में 14% की तेजी देखी गई। यह तेजी बैंक के दूसरी तिमाही के शानदार नतीजों के बाद आई है। प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक का मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 1.6 फीसदी बढ़कर 285.2 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 280.6 करोड़ रुपये रहा था। बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) इस दौरान 8.2% बढ़कर 582.5 करोड़ रुपये हो गई, जो कि पिछले साल की इसी अवधि में 538.4 करोड़ रुपये थी।
इससे पहले पहली तिमाही में भी बैंक के NII में 4.5% की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। बैंक को अधिल लेंडिंग और स्थिर ब्याज मार्जिन के चलते अपना नेट इंटरेस्ट इनकम बढ़ाने में मदद मिल रही है।
दोपहर 1:15 बजे, सिटी यूनियन बैंक के शेयर एनएसई पर करीब 13.19 फीसदी की तेजी के साथ 170.50 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस साल की शुरुआत से अबतक बैंक के शेयरों में करीब 12 फीसदी की तेजी आई है। वहीं पिछले एक साल में इसने निवेशकों को लगभग 30 फीसदी रिटर्न दिया है।
ब्रोकरेज फर्मों की क्या है राय?
अंतरराष्ट्रीय ब्रोकरेज फर्म इनवेस्टेक (Investec) ने सिटी यूनियन बैंक के शेयर पर “Buy” रेटिंग बनाए रखी है और इसे 200 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह स्टॉक में सोमवार के बंद भाव से करीब 33% की तेजी की संभावना दिखाता है। ब्रोकरेज के मुताबिक, कंपनी के दूसरी तिमाही के नतीजे सभी मापदंडों, खासतौर से ग्रोथ, मुनाफे और एसेट क्वालिटी के मोर्चे पर बेहतर थे। ब्रोकरेज ने कहा कि यह पहला मौका है जब इन तीनों मापदंडों में सुधार देखा गया है।
वहीं Macquarie ने भी सिटी यूनियन बैंक पर अपनी ‘आउटपरफॉर्म’ की रेटिंग दोहराई है। मैक्वेरी ने कहा कि इस तिमाही में बैंक का मुनाफा ₹285.2 करोड़ रहा जो उम्मीद के मुताबिक है। बैंक का ग्रोथ इंजन अब पूरी तरह से चालू हो चुका है। ब्रोकरेज का अनुमान है कि बैंक का रिटर्न ऑन एसेट्स (ROA) 1.5% से 1.6% के बीच रहेगा, जबकि क्रेडिट लागत में बढ़ोतरी हो सकती है।
डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।