Defence Stock: शेयर बाजार में पिछले एक साल से जिन कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली है उसमें गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (Garden Reach Shipbuilders Engineers Ltd) एक हैं। हालांक शेयर बाजार में इस स्टॉक की स्थिति आज नहीं है। बीएसई में कंपनी के शेयर 18 प्रतिशत से अधिक टूट गए हैं।
आज 18% लुढ़का शेयर
बीएसई में स्टॉक आज 1803.95 रुपये के लेवल पर खुला था। कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 18 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के बाद 1465 रुपये तक लुढ़क गया था। बीएसई में कंपनी का 52 वीक हाई 2834.60 रुपये और 52 वीक लो लेवल 648.05 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 17,525.31 करोड़ रुपये का है।
3 साल से गदर काट रहा है शेयर
पिछले 3 साल के दौरान इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में 600 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखी गई है। जबकि इस दौरान सेंसेक्समें 33.68 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। बता दें, बीते 2 साल के दौरान इस डिफेंस कंपनी के शेयरों की कीमतों में 280 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है। निवेशकों के लिए अच्छी बात यह है कि कंपनी के शेयरों का भाव 1 साल में 100 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है।
ब्रोकरेज हैं बुलिश
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार घरेलू ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी ने 2425 रुपये से 2650 रुपये का टारगेट प्राइस सालभर के लिए दिया है। ब्रोकरेज हाउस की निवेशकों को 1300 रुपये पर स्टॉप लॉस की भी सलाह है। इसके अलावा प्रभुदास लीलाधर कैपिटल ने 2770 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। इस ब्रोकरेज हाउस ने 1420 रुपये का स्टॉप लॉस सेट किया है।
इस कंपनी में सरकार की कुल हिस्सेदारी 74.50 प्रतिशत की है। कंपनी पिछले महीने एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। stock market news इस आधार पर शेयर खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देता है।)