PNC Infratech Share Price: पीएनसी इंफ्राटेक के शेयरों में आज बिकवाली का इतना तेज दबाव दिखा कि इसके शेयरों का कोई खरीदार ही नहीं रह गया। रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवेज ने शनिवार को इसके खिलाफ एक फैसला सुनाया जिसके झटके को शेयर संभाल नहीं पाया और यह 20 फीसदी टूटकर लोअर सर्किट पर आ गया। फिलहाल BSE पर यह 20 फीसदी की गिरावट के साथ 366.70 रुपये के लोअर सर्किट पर है। इस गिरावट के साथ रिकॉर्ड हाई से यह पांच महीने में 36 फीसदी से अधिक टूट चुका है। हालांकि इस साल अब तक यह 4 फीसदी से अधिक अपसाइड है।
मिनिस्ट्री के किस फैसले ने बनाया PNC Infratech पर दबाव
पीएनसी इंफ्राटेक और इसकी दो सब्सिडियरीज- पीएनसी खजुराहो हाईवेज और पीएनसी बुंदेलखंड हाईवेज; को रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवेज मिनिस्ट्री ने मिनिस्ट्री के किसी भी टेंडर प्रोसेस में शामिल होने से डिसक्वालिफाई कर दिया है। कंपनी ने यह जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। जानकारी के मुताबिक यह रोक 18 अक्टूबर 2024 से एक साल तक के लिए लगी रहेगी। इन कंपनियों को जून और अगस्त में सीबीआई की तरफ से दायर एफआईआर और चार्टशीट से जुड़े मामले की व्यक्तिगत सुनवाई के मामले में सीबीआई के सामने 18 अक्टूबर को पेश होना था। हालांकि कंपनी का कहना है जो प्रोजेक्ट चल रहे हैं, उस पर इस रोक का कोई असर नहीं पड़ेगा, वहीं बाकी एक्टिविटीज पर कितना असर पड़ेगा, इसका अभी कैलकुलेशन किया जाएगा।
कैसी है पीएनसी इंफ्राटेक की सेहत
जून तिमाही के आखिरी में कंपनी ने इस वित्त वर्ष में 8000-10 हजार करोड़ रुपये के ऑर्डर इनटेक का अनुमान लगाया है और 5 हजार करोड़ रुपये के उन ऑर्डर्स से ऊपर है जिसमें कंपनी ने सबसे कम बोली लगाई है। कंपनी ने पहले 10 फीसदी की रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान लगाया था लेकिन अब इसका अनुमान है कि यह फ्लैट रह सकती है या 10 फीसदी की गिरावट आ सकती है। शेयरों की बात करें तो पिछले साल 9 नवंबर 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 310.05 रुपये पर था। इस निचले स्तर से करीब 7 महीने में में यह 85 फीसदी से अधिक उछलकर 27 मई 2024 को 574.50 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। हालांकि शेयरों की तेजी थम गई और उठा-पटक के साथ फिलहाल इस रिकॉर्ड हाई से यह 36 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।