Markets

Kotak Mahindra Bank का शेयर इंट्राडे में 7% लुढ़का, Q2 नतीजे उम्मीद के मुताबिक न रहने से घटा भरोसा

Kotak Mahindra Bank Stock Price: प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में 21 अक्टूबर को भारी बिकवाली हुई और कीमत इंट्राडे में 7 प्रतिशत तक गिर गई। बैंक के सितंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे बाजार के अनुमानों के अनुरूप नहीं रहने की वजह से शेयर में बिकवाली का दबाव है। सितंबर तिमाही में बैंक का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़कर 5044 करोड़ रुपये हो गया। शुद्ध कंसोलिडेटेड इनकम सालाना आधार पर 24 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि के साथ 26,880 करोड़ रुपये हो गई।

बीएसई पर शेयर सुबह लाल निशान में 1842.05 रुपये पर खुला। इसके बाद शेयर में गिरावट और बढ़ी और यह पिछले बंद भाव से 7 प्रतिशत तक लुढ़ककर 1735 रुपये के लो तक गया। शेयर के लिए लोअर प्राइस बैंड 1,682.85 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 3.54 लाख करोड़ रुपये है।

कई ब्रोकरेज ने शेयर को किया डाउनग्रेड

तिमाही नतीजों के बाद कई ब्रोकरेज ने Kotak Mahindra Bank के शेयर को डानग्रेड कर दिया है। नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने शेयर के लिए ‘रिड्यूस’ रेटिंग दोहराते हुए टारगेट प्राइस को घटाकर 1,615 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। फिलिप कैपिटल ने रेटिंग ‘बाय’ से घटाकर ‘न्यूट्रल’ कर दी है। साथ ही टारगेट प्राइस कम करके 1,940 रुपये प्रति शेयर सेट किया है। इनवेस्टेक ने ‘बाय’ रेटिंग बरकरार रखी है लेकिन टारगेट प्राइस घटाकर 2,185 रुपये प्रति शेयर कर दिया है।

एक सप्ताह में कोटक महिंद्रा बैंक शेयर 7% कमजोर

पिछले एक सप्ताह में कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर लगभग 7 प्रतिशत नीचे आया है। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 25.89 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। 30 सिंतबर 2024 तक बैंक की कंसोलिडेटेड नेटवर्थ 147,214 करोड़ रुपये थी।

नेट NPA बढ़ा

सितंबर 2024 तिमाही में बैंक का ग्रॉस एनपीए घटकर 1.48 प्रतिशत हो गया, जो एक साल पहले 1.69 प्रतिशत था। शुद्ध एनपीए 0.45 प्रतिशत पर पहुंच गया, जो सितंबर 2023 तिमाही में 0.39 प्रतिशत था।

Disclaimer: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top