Markets

Gainers & Losers: लाल निशान में बंद हुआ बाजार, आज इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

मजबूत शुरुआत के बाद ऊपर से बाजार फिसला और अंत में सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट पर बंद हुए। आज के कारोबार में मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स सबसे ज्यादा फिसला। वहीं मेटल, PSE, IT शेयरों में दबाव रहा। FMCG, रियल्टी, फार्मा इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए। ऑटो इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 73.48 अंक यानी 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 81,151.27 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 72.95 अंक यानी 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 24,781.10 के स्तर पर बंद हुआ।

आज इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

Tata Consumer Products | CMP Rs 1,015 | आज शेयर 7 फीसदी से ज्यादा की गिरावट लेकर बंद हुआ। टाटा कंज्यूमर के इंडिया बेवरेज बिजनेस रेवेन्यू में पिछले वर्ष की तुलना में 3% की गिरावट आई है और मांग में कमी के कारण वॉल्यूम में सालाना 4% की गिरावट आई है। कंपनी की टी मार्केट शेयर में 20 बेसिस प्वाइंट की गिरावट आई है।

Kotak Mahindra Bank | CMP Rs 1,782 | आज यह शेयर 5 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। बैंक के सितंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे बाजार के अनुमानों के अनुरूप नहीं रहने की वजह से शेयर में बिकवाली का दबाव है। सितंबर तिमाही में बैंक का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़कर 5044 करोड़ रुपये हो गया। शुद्ध कंसोलिडेटेड इनकम सालाना आधार पर 24 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि के साथ 26,880 करोड़ रुपये हो गई।

Indiamart Intermesh | CMP Rs 2,519 | शेयर आज 17 फीसदी से ज्यादा की गिरावट लेकर बंद हुआ । दूसरी तिमाही में कंपनी की आय में 18 फीसदी की बढ़ोतरी हई है। वहीं मुनाफे में भी 95 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। EBITDA फ्रंट पर कंपनी की ग्रोथ 68 फीसदी के करीब रही है।

PNC Infratech | CMP: Rs 366 | आज स्टॉक में 20 फीसदी का लोअरसर्किट लगा। पीएनसी इंफ्राटेक और इसकी दो सब्सिडियरीज- पीएनसी खजुराहो हाईवेज और पीएनसी बुंदेलखंड हाईवेज; को रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवेज मिनिस्ट्री ने मिनिस्ट्री के किसी भी टेंडर प्रोसेस में शामिल होने से डिसक्वालिफाई कर दिया है। कंपनी ने यह जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। इस खबर के बाद शेयर में गिरावट देखने को मिली।

Garden Reach Shipbuilders and Engineers | CMP Rs 1,805 | आज शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली । गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स को रक्षा मंत्रालय से ₹491 करोड़ के लेटर ऑफ इंटेट (LoA) मिले हैं। इसके तहत कंपनी को एक एकॉस्टिक रिसर्च शिप (ARS) तैयार करना है।

Zomato | CMP Rs 265 |जोमैटो ने हाल ही में QIP (Qualified Institutional Placement) के माध्यम से फंड जुटाने की घोषणा की है। इस प्रस्ताव पर कंपनी का बोर्ड 22 अक्टूबर को फैसला लेगा। इस खबर के जौमेटो को शेयर पर ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस ने बुलिश नजरिया रखा है। जेफरीज का कहना है कि FII होल्डिंग्स की कैपिंग किए जाने से जोमैटो के शेयर को MSCI से हटाया जा सकता है। हालांकि, FII कैप को लागू करने की प्रक्रिया में समय लगेगा। ब्रोकरेज जोमैटो शेयर को लेकर बुलिश है और 335 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है।

JM Financial | CMP Rs 147 | आज यह शेयर 7 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शेयरों और डिबेंचर के बदले फाइनेंसिंग को लेकर जेएम फाइनेंशियल की सब्सिडियरी जेएम फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स लिमिटेड पर लगाए गए प्रतिबंध 7 महीने बाद हटा दिए हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top