Uncategorized

Share Market Highlights: किस सेक्टर ने किया कमाल और किसका रहा बुरा हाल?

 

Share Market Highlights: घरेलू शेयर मार्केट में पिछला हफ्ता काफी उतार चढ़ाव भरा रहा। सेंसेक्स 14 अक्टूबर को 81576.93 पर खुला और 18 को 81224.75 पर बंद हुआ। इस बीच इसमें 352 अंकों की गिरावट रही। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने घरेलू मोर्चे पर शेयरों की बिकवाली जारी रखी और 21,823 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इसके विपरीत, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने कैश सेगमेंट में ही 16,384 करोड़ रुपये की खरीदारी की।

सबसे अधिक पिटाई रिटेल सेक्टर की: पिछले एक हफ्ते में सबसे अधिक पिटाई रिटेल सेक्टर की हुई है। इसमें 8.54 पर्सेंट की गिरावट दर्ज की गई। 10 कंपनियों के शेयर चढ़े और 13 के गिरे। इसके बाद ऑटो सेक्टर रहा। इसमें 9 कंपनियों के शेयर नुकसान में रहे जबकि, 8 फायदे में और यह सेक्टर 4.15 पर्सेंट टूट गया।

शुगर कंपनियों के शेयरों का प्रदर्शन: इसी तरह शुगर कंपनियों के शेयरों का प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा। 20 कंपनियों के शेयर लुढ़के और 13 के चढ़े। इस सेक्टर में भी 3 पर्सेंट से अधिक की गिरावट रही। सीमेंट, एफएमसीजी, सर्विसेज भी दो फीसद से अधिक टूटे। गैस और पेट्रोलियम, बिल्डिंग मैटेरियल्स, बेवरेज और शराब सेक्टर भी लाल निशान में रहे।

इन सेक्टर ने भरी उड़ान

बीते हफ्ते शेयर मार्केट में गिरावट के बावजूद टी-कॉफी कंपनियों के शेयरों ने खूब उड़ान भरी। यह सेक्टर एक हफ्ते में 14 पर्सेंट से अधिक चढ़ा। इसमें 15 कंपनियों के शेयर हरे और 5 लाल निशान पर बंद हुए। इसके बाद इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रानिक्स का नंबर है, जिसमें 10.70 फीसद की उछाल आई। ट्रेडिंग कंपनियों के शेयर भी चढ़े। इस सेक्टर में 8.11 फीसद की तेजी है। पैकेजिंग में 6.03, एक्वाकल्चर में 5.28, पेपर में 4.59 ओर इंडस्ट्रियल इक्विपमेंट्स में 3.94 पर्सेंट की तेजी रही।

बैंकिग सेक्टर मार्केट कैप सबसे बड़ा

मार्केट कैप के लिहाज से बैंकिग सेक्टर सबसे बड़ा है। कुल 40 कंपनियों का मार्केट कैप 50,03,014 करोड़ है। इसके बाद आईटी सॉफ्टवेर का नंबर है, जिनमें 177 कंपनियों का माजूदा मार्केट कैप 4110024 करोड़ रुपये है। इसके बाद 3145605 करोड़ के साथ डायवर्सिफायड सेक्टर है, जिनमें 37 कंपनियां हैं। ईटी के मुताबिक फार्ा का मार्केट साइज 2404838 करोड़ रुपये है। पाव का 2308190 करोड़ तो टेलीकॉम का 2244274 करोड़ रुपये।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top