Markets

Multibagger stock: 4 साल में 1060% रिटर्न, क्या आपके पोर्टफोलियो में यह मल्टीबैगर स्टॉक?

Multibagger stock: अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो टाइम टेक्नोप्लास्ट (Time Technoplast) के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। यह पॉलिमर प्रोडक्ट्स बनाने वाली लीडिंग कंपनी है, जिसने अपने निवेशकों को कम समय में तगड़ा रिटर्न दिया है। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 0.24 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक BSE पर 454.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 10,305 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 473.70 रुपये और 52-वीक लो 142.60 रुपये है।

कैसे रहे Time Technoplast के तिमाही नतीजे

FY25 की जून तिमाही में टाइम टेक्नोप्लास्ट की स्टैंडअलोन नेट सेल्स 625.43 करोड़ रुपये रही, जो जून 2023 में 544.36 करोड़ रुपये से 14.89 फीसदी अधिक है। तिमाही के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 37.53 करोड़ रुपये हो गया, जो जून 2023 में 25.46 करोड़ रुपये से 47.41 फीसदी अधिक है। जून 2024 में EBITDA 90.64 करोड़ रुपये रहा, जो जून 2023 में 76.94 करोड़ रुपये से 17.81 फीसदी अधिक है।

 

कैसा रहा है Time Technoplast के शेयरों का प्रदर्शन

Time Technoplast के शेयरों ने पिछले एक महीने में 9 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 71 फीसदी की तेजी आई है। इस साल अब तक यह स्टॉक 145 फीसदी भाग चुका है। पिछले एक साल में इसने 183 फीसदी का रिटर्न दिया है। इतना ही नहीं, पिछले 4 सालों में इसने निवेशकों को 1060 फीसदी का शानदार मुनाफा कराया है।

Time Technoplast का कारोबार

टाइम टेक्नोप्लास्ट एक मल्टीनेशनल कंपनी है जो टेक्नोलॉजी और इनोवेशन से प्रेरित पॉलिमर और कंपोजिट प्रोडक्ट्स बनाती है। कंपनी भारत में लीडर है और वैश्विक स्तर पर टॉप तीन कंपनियों में शुमार है। कंपनी डोमेस्टिक इंडस्ट्रियल पैकेजिंग सेगमेंट में 55% से अधिक की बाजार हिस्सेदारी रखती है।

यह बड़े आकार के प्लास्टिक ड्रमों का सबसे बड़ा निर्माता है। इसके साथ ही यह कम्पोजिट सिलेंडरों का दूसरा सबसे बड़ा निर्माता है, और वैश्विक स्तर पर इंटरमीडिएट बल्क कंटेनरों (IBCs) का तीसरा सबसे बड़ा निर्माता है। इसके अलावा, यह भारत में MOX फिल्म का दूसरा सबसे बड़ा निर्माता है और जिन 11 देशों में यह काम करता है, उनमें से 9 में मार्केट लीडर है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारे तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top