नई दिल्ली: कई हफ्तों बाद फिर से आईपीओ मार्केट में बहार देखने को मिली है। अगले हफ्ते 9 आईपीओ खुलने जा रहे हैं। इनमें वारी एनर्जीज और शापूरजी पलौंजी ग्रुप की कंपनी एफकॉन्स भी शामिल है। अगर आप आईपीओ के जरिए शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो अगले हफ्ते इन आईपीओ में पैसा लगा सकते हैं। वहीं हुंडई समेत कई आईपीओ की लिस्टिंग भी होगी।अगले हफ्ते जो आईपीओ खुलेंगे, उनमें 4 मेन बोर्ड के हैं। वहीं 5 आईपीओ एसएमई सेगमेंट के खुलेंगे। शेयर मार्केट में निवेश करने वाले काफी निवेशक आईपीओ के जरिए निवेश करना पसंद करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि लिस्टिंग पर अच्छे रिटर्न की उम्मीद रहती है। हाल ही में आए कई आईपीओ ने लिस्टिंग पर ही निवेश की रकम को दोगुना तक कर दिया है। फिलहाल लोगों को देश के सबसे बड़े आईपीओ हुंडई की लिस्टिंग का इंतजार है।
मेन बोर्ड से इन आईपीओ में निवेश का मौका
अगले हफ्ते मेन बोर्ड से 4 आईपीओ की लिस्टिंग होगी। ये आईपीओ इस प्रकार हैं:
1. Waaree Energies
इस आईपीओ का इश्यू साइज 4321.44 करोड़ रुपये है। कंपनी 3600 करोड़ रुपये के 2.4 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी। वहीं 721.44 करोड़ रुपये के 48 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के तहत जारी किए जाएंगे। यह आईपीओ 21 अक्टूबर यानी सोमवार से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। निवेशक 23 अक्टूबर तक बोली लगा सकते हैं। लिस्टिंग 28 अक्टूबर को होगी।
इस आईपीओ प्राइस बैंड 1427 से 1503 रुपये के बीच रखा गया है। एक लॉट में 9 शेयर हैं। इसके लिए 13,527 रुपये निवेश करने होंगे। एक रिटेल निवेशक अधिकतम 14 लॉट बुक करा सकता है।
2. Deepak Builders & Engineers
इस कंपनी के आईपीओ का साइज 260.04 करोड़ रुपये है। कंपनी 217.21 करोड़ रुपये के 1.07 करोड़ फ्रेश जारी और ओएफएस के तहत 42.83 करोड़ रुपये के 21 लाख शेयर जारी करेगी। यह आईपीओ भी 21 अक्टूबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। निवेशक इसमें भी 23 अक्टूबर तक बोली लगा सकते हैं। लिस्टिंग 28 अक्टूबर को होगी।
इसका प्राइस बैंड 192 ये 203 रुपये प्रति शेयर है। एक लॉट में 73 शेयर हैं। इसके लिए 14,819 रुपये निवेश करने होंगे। एक रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट बुक करा सकता है।
3. Godavari Biorefineries
इस आईपीओ का इश्यू साइज 554.75 करोड़ रुपये है। कंपनी 325 करोड़ रुपये के 92 लाख फ्रेश शेयर और ओएफएस के तहत 229.75 करोड़ रुपये के 65 लाख शेयर जारी करेगी। यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 23 अक्टूबर यानी बुधवार से खुलेगा। निवेशक 25 अक्टूबर तक बोली लगा सकते हैं। लिस्टिंग 30 अक्टूबर को होगी।
इस आईपीओ का प्राइस बैंड 334 से 352 रुपये प्रति शेयर है। एक लॉट में 42 शेयर हैं। रिटेल निवेशक को अधिकतम 13 लॉट खरीदने की अनुमति होगी।
4. Afcons Infrastructure
यह शापूरजी पलौंजी ग्रुप की कंपनी है। इसका इश्यू साइज 5430 करोड़ रुपये है। कंपनी 1250 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी। वहीं 4180 करोड़ रुपये के शेयर ओएफएस के तहत जारी किए जाएंगे। यह आईपीओ निवेश के लिए 25 अक्टूबर से खुलेगा। निवेशक 29 अक्टूबर तक बोली लगा सकेंगे। लिस्टिंग 4 नवंबर को होगी। इसके प्राइस बैंड की अभी घोषणा नहीं की गई है।
इनकी होगी लिस्टिंग
अगले हफ्ते तीन आईपीओ की लिस्टिंग भी होगी। लिस्ट होने वाले आईपीओ में मेन बोर्ड से हुंडई का आईपीओ भी शामिल है। बाकी के दो आईपीओ एसएमई बोर्ड से हैं। हुंडई का आईपीओ मंगलवार 22 अक्टूबर को लिस्ट होगा। लक्ष्य पावरटेक लिमिटेड का आईपीओ बुधवार 23 अक्टूबर और फ्रेशरा एग्रो एक्सपोर्ट्स का आईपीओ गुरुवार 24 अक्टूबर को लिस्ट होगा। ये दोनों एसएमई बोर्ड के आईपीओ हैं।