Tech Mahindra Q2 Result: आईटी सर्विसेज कंपनी टेक महिंद्रा ने शनिवार को तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया। कंपनी के लिए सितंबर तिमाही शानदार रही है। सालाना आधार पर टेक महिंद्रा के नेट प्रॉफिट में 153 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला। कंपनी ने दी जानकारी में कहा है कि जुलाई से सितंबर के दौरान कुल नेट प्रॉफिट 1250 प्रतिशत बढ़ा है। पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 493.90 करोड़ रुपये रहा था। बता दें, टेक महिंद्रा ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है।
कितना रहा रेवन्यू?
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी का रेवन्यू 13,313 करोड़ रुपये रहा है। जोकि सालाना आधार पर 3.5 प्रतिशत अधिक है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 12,863.90 करोड़ रुपये रहा है। बता दें, तिमाही दर तिमाही के आधार पर टेक महिंद्रा का नेट प्रॉफिट 46.81 प्रतिशत और रेवन्यू 2.36 प्रतिशत बढ़ा है।
1 शेयर पर 15 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी (Tech Mahindra Dividend)
तिमाही नतीजों के साथ टेक महिंद्रा ने डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है। कंपनी ने एक शेयर पर 15 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। इस डिविडेंड के लिए टेक महिंद्रा ने 1 नवंबर की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। कंपनी सितंबर तिमाही के दौरान 6653 कर्मचारियों को अपने साथ जोड़ा है। जिसके बाद टेक महिंद्रा के कुल कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 1,54,273 हो गई है।
शुक्रवार को कंपनी के शेयरों का भाव 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1688 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। पिछले एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 43 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। बीते एक महीने में टेक महिंद्रा के शेयरों का भाव 5 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है। बता दें, टेक महिंद्रा का 52 वीक हाई 1709 रुपये है। वहीं, कंपनी का 52 वीक लो लेवल 1089 रुपये है।