India Mart Q2 Results: ऑनलाइन B2B मार्केटिंग कंपनी इंडिया मार्ट का दूसरे तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 94.7 फीसदी बढ़ा है. वीकेंड में कंपनी ने अपने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. इसके अलावा रेवेन्यू और कामकाजी मुनाफे के मोर्चे में भी अच्छी ग्रोथ दर्ज की है. रेवेन्यू में सालाना आधार पर 18 फीसदी और कामकाजी मुनाफा 36 फीसदी बढ़ा है. शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान इंडिया मार्ट का शेयर तेजी के साथ बंद हुआ है.
India Mart Q2 Results: 69.4 करोड़ रुपए से बढ़कर 135.1 करोड़ रुपए हुआ नेट प्रॉफिट
इंडिया मार्ट की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक सितंबर तिमाही में कंपनी ने नेट प्रॉफिट 135.1 करोड़ रुपए दर्ज किया है, जो 33% के मार्जिन को दर्शाता है. इस तिमाही में ऑपरेशन्स से मिला कैश फ्लो 103 करोड़ रुपये था. 30 सितंबर, 2024 तक कंपनी के पास नकदी और निवेश का कुल मूल्य 2,449 करोड़ रुपये था. वित्त वर्ष 2024 की सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 69.4 करोड़ रुपए है. वित्त वर्ष 2025 के पहले छह महीने में इंडिया मार्ट का नेट प्रॉफिट 152.547 करोड़ रुपए से बढ़कर 249.054 करोड़ रुपए (YoY) हो गया है.
India Mart Q2 Results: 295 करोड़ रुपए से बढ़कर 348 करोड़ रुपए हुआ कंसोलिडेटेड रेवेन्यू
इंडिया मार्ट का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सितंबर तिमाही में 348 करोड़ रुपए रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 295 करोड़ रुपए रहा था. परिचालन के मोर्चे पर दूसरी तिमाही में कंपनी का कामकाजी मुनाफा सालाना आधार पर 80 करोड़ रुपए से बढ़कर 134.7 करोड़ रुपए हो गया है. कंपनी का मार्जिन 27.2 फीसदी से बढ़कर 38.7 फीसदी (YoY) हो गया है. वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में, इंडियामार्ट ने ग्राहकों से पिछले साल की तुलना में 6% ज़्यादा कलेक्शन किया है, जो कुल मिलाकर 356 करोड़ रुपए है.
India Mart Q2 Results: 1.90 फीसदी टूटकर बंद हुआ शेयर,सालभर में दिया 8.05 फीसदी रिटर्न
BSE पर इंडिया मार्ट का शेयर 0.66 फीसदी या 19.90 अंक टूटकर 3017.60 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर इंडिया मार्ट का शेयर 1.81% या 55.05 अंकों की गिरावट के साथ 2,983 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 3,198.40 रुपए और 52 वीक लो 2,230 रुपए है. कंपनी का शेयर इस साल 9.46% तक चढ़ चुका है. पिछले छह महीने में कंपनी का शेयर 18.08% और एक साल में 8.05% रिटर्न दिया है. इंडिया मार्ट का मार्केट कैप 18.08 हजार करोड़ रुपए है.