Dr Reddy Laboratories Limited Stock Split: डॉ रेड्डी लेबोरेटरीज लिमिटेड ने शेयरों के बंटवारे का ऐलान किया है। कंपनी के शेयरों का 5 हिस्सों में बंटवारा होगा। इस स्टॉक स्प्लिट के कंपनी ने रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया है। जोकि इसी महीने है। बता दें, शुक्रवार को डॉ रेड्डी लेबोरेटरीज लिमिटेड के शेयरों का भाव बाजार बंद होने के समय पर 0.74 प्रतिशत की तेजी के साथ 6749.35 रुपये के लेवल पर था।
किस दिन है रिकॉर्ड डेट
डॉ रेड्डी लेबोरेटरीज लिमिटेड ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 5 टुकड़ों में बांटा जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद डॉ रेड्डी लेबोरेटरीज लिमिटेड के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये हो जाएगी। कंपनी 28 अक्टूबर को एक्स-स्प्लिट ट्रेड करेगी। यानी जिन निवेशकों को इस स्टॉक स्प्लिट का फायदा उठाना है उन्हें रिकॉर्ड डेट से एक कारोबारी दिन पहले शेयरों को खरीदना होगा।
जुलाई के महीने में एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी कंपनी
डॉ रेड्डी लेबोरेटरीज लिमिटेड के शेयर जुलाई के महीने में एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड किए थे। कंपनी ने एक शेयर पर 40 रुपये का डिविडेंड योग्य निवेशकों को दिया था। इससे पहले कंपनी 2023 में एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। तब भी कंपनी ने प्रति शेयर 40 रुपये का डिविडेंड दिया था।
शेयर बाजारों में कंपनी का प्रदर्शन कैसा?
पिछले एक साल के दौरान डॉ रेड्डी लेबोरेटरीज लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में करीब 20 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने में स्टॉक का भाव 13 प्रतिशत बढ़ा है। कंपनी का 52 वीक हाई 7101 रुपये और 52 वीक लो लेवल 5212.10 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 1,12,625.82 करोड़ रुपये का है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)