Jio Financial Services September Quarter Result: नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही और अप्रैल—सितंबर 2024 छमाही के वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं। सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 3 प्रतिशत बढ़कर 689.07 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 668.18 करोड़ रुपये था। शेयर बाजारों को दी गई सूचना के मुताबिक, सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 693.50 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो सितंबर 2023 तिमाही में 608 करोड़ रुपये था।
अप्रैल-सितंबर 2024 छमाही में कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर बढ़कर 1111.32 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले 1022.17 करोड़ रुपये था। छमाही के दौरान शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर बढ़कर 1,001.70 करोड़ रुपये हो गया। सितंबर 2023 छमाही में यह 1,000.10 करोड़ रुपये था।