Sanghi Industries share: वैसे तो बीते शुक्रवार को शेयर बाजार में रिकवरी देखी गई लेकिन कुछ कंपनियों के शेयर ने 52 हफ्ते के लो को टच कर लिया। ऐसा ही एक शेयर अडानी ग्रुप की सीमेंट कंपनी- सांघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड का है। इस कंपनी के शेयर की कीमत 100 रुपये से भी कम है। शेयर अब 52 हफ्ते के लो पर है।
शेयर की कीमत
सांघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर की बात करें तो यह 81.43 रुपये की पिछली क्लोजिंग के मुकाबले 0.64% चढ़कर 81.95 रुपये पर बंद हुआ। ट्रेडिंग के दौरान शेयर की कीमत 82.30 रुपये तक पहुंच गई। वहीं, 79.71 रुपये इसका निचला स्तर रहा। बता दें कि यह शेयर के 52 हफ्ते का निचला स्तर है। जनवरी 2024 में शेयर की कीमत 156.20 रुपये पर थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।
रिटेल निवेशकों का कितना दांव
कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो 75 फीसदी हिस्सेदारी प्रमोटर के पास है। पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 25 फीसदी की हिस्सेदारी है। सितंबर तिमाही के दौरान सांघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड में रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी 24.5% थी। जून तिमाही के मुकाबले सितंबर तिमाही में हिस्सेदारी नहीं बदला है।