Mazagon Dock Share Price: वारशिप और सबमरीन बनाने वाली मझगांव डॉक के शेयरों में आज जमकर खरीदारी का माहौल दिखा। इसके शेयरों में खरीदारी का यह रुझान कंपनी के एक ऐलान के चलते हुए जिसमें कंपनी ने आज कहा कि 22 अक्टूबर को बोर्ड की जो बैठक होगी, उसमें स्टॉक स्प्लिट और अंतरिम डिविडेंड पर फैसला लिया जाएगा। रिकॉर्ड डेट भी फिक्स हो चुका है। इसके चलते शेयर रॉकेट बन गए। मझगांव डॉक के शेयर फिलहाल 8.05 फीसदी की बढ़त के साथ BSE पर 4581.90 रुपये के भाव पर हैं। इंट्रा-डे में यह 8.67 फीसदी उछलकर 4608.00 रुपये के भाव तक पहुंच गया था।
Mazagon Dock के स्टॉक स्प्लिट और बोनस की क्या है रिकॉर्ड डेट
मझगांव डॉक के बोर्ड की 22 अक्टूबर को बैठक होनी है। इसमें स्टॉक स्प्लिट और अंतरिम डिविडेंड से जुड़े प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक अंतरिम डिविडेंड को अगर बोर्ड की मंजूरी मिलती है तो इसके लिए रिकॉर्ड डेट 30 अक्टूबर 2024 होगा। स्टॉक स्प्लिट की बात करें तो पहली बार मझगांव डॉक ऐसा करने जा रही है। अभी इसके शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये है।
कैसी है कारोबारी सेहत
मझगांव डॉक में सरकार की हिस्सेदारी 84.93 फीसदी है। मझगांव डॉक मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस के तहत वारशिप सबमरीन बनाती है और रिपेयरिंग करती है। जून तिमाही में इसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 121 फीसदी उछलकर 696 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसकी टोटल इनकम भी इस दौरान 2,405.42 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,628 करोड़ रुपये और ऑपरेशनल रेवेन्यू 2,172.76 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,357 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। अब शेयरों की बात करें तो पिछले साल 26 अक्टूबर 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 1742.00 रुपये पर था। इस निचले स्तर से 9 महीने में यह 236 फीसदी से अधिक उछलकर 5 जुलाई 2024 को 5859.95 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। फिलहाल इस हाई से यह करीब 22 फीसदी डाउनसाइड है।