MARKET THIS WEEK : बैंकिंग शेयरों के दम पर बाजार में आज शानदार रिकवरी देखने को मिली है। 3 दिनों की गिरावट के बाद सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी तेजी के साथ बंद हुए हैं। मेटल, बैंकिंग, ऑटो शेयरों में खरीदारी रही। वहीं, IT और FMCG इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए हैं। साप्ताहिक आधार पर देखें तो बाजार में लगातार तीसरे हफ्ते साप्ताहिक गिरावट देखने को मिली है। ये 2024 की सबसे लंबी गिरावट है। शुक्रवार या आज की तेजी से बाजार में साप्ताहिक गिरावट कम हुई। फिर भी सेंसेक्स और निफ्टी में 0.2-0.4 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुए हैं।
इस हफ्ते सेंसेक्स 0.19 फीसदी गिरा है। वहीं, निफ्टी में 0.44 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। इस हफ्ते आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक की लीडरशिप में फाइनेंशियल सेक्टर ने बेहतर प्रदर्शन किया है। निफ्टी बैंक में 1.80 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। इस हफ्ते मिड कैप इंडेक्स 0.95 फीसदी चढ़ा है। वहीं, निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.99 फीसदी बढ़त लेकर बंद हुआ है। इसी तकरह Nifty रियल्टी 0.64 फीसदी , Nifty SML 0.36 फीसदी और Nifty इंफ्रा 0.18 फीसदी चढ़ा है।
इस हफ्ते गिरने वाले इंडेक्स
गिरने वाले इंडेक्सों की बात करें तो इस हफ्ते निफ्टी ऑटो 4.88 फीसदी, निफ्टी मेटल 1.80 फीसजी, निफ्टी मीडिया 1.69 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी 1.67 फीसदी और निफ्टी ऑयल एंड गैस 1.64 फीसदी गिरा है।
इस हफ्ते निफ्टी के चढ़ने वाले शेयर
इस हफ्ते निफ्टी के चढ़ने वाले शेयर पर नजर डालें तो विप्रो 3.76 फीसदी चढ़ा है। वहीं , ICICI Bank 3.39 फीसदी, L&T 2.74 फीसदी, SBI 2.58 फीसदी, HDFC लाइफ 2.57 फीसदी, टेक महिंद्रा 2.48 फीसदी, DRL 2.15 फीसदी, एक्सिस बैंक 2.08 फीसदी, HDFC Bank 1.87 फीसदी, BPCL 1.44 फीसदी, ग्रासिम 1.30 फीसदी और भारती एयरटेल 1.21 फीसदी चढ़ा है।
इस हफ्ते निफ्टी के गिरने वाले शेयर
इस हफ्ते निफ्टी के गिरने वाले शेयरों पर नजर डालें तो ऑटो सबसे ज्यादा 15.26 फीसदी गिरा है। उसके बाद नेस्ले इंडिया 6.43 फीसदी, ट्रेंट 5.67 फीसदी, बजाज फाइनेंस 5.51 फीसदी, M&M 5.43 फीसदी, मारुति सुजुकी 5.26 फीसदी, हीरो मोटो 4.75 फीसदी, अदाणी इंटरप्राइज 4.31 फीसदी, टाटा स्टील 3.28 फीसदी, ONGC 3.16 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 3.08 फीसदी, बजाज फिनसर्व 3.01 फीसदी, इंफोसिस 2.87 फीसदी और सिप्ला 2.76 फीसदी गिरा है।
सोमवार के लिए स्ट्रैटेजी
सोमवार 21 अक्टूबर के लिए क्या हो बाजार की स्ट्रैटेजी इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के अनुज सिंघल ने कहा कि कुछ हेज के साथ बैंक निफ्टी में लॉन्ग लेकर जाएं। बैंक निफ्टी ने हायर बॉटम (higher bottom) बनाया है। निफ्टी का बॉटम सोमवार को पक्का होगा। सोमवार को बाजार शिखर पर बंद हुआ तो लॉन्ग पोजीशन जोड़ें।
निफ्टी ने अक्टूबर के निचले स्तर तोड़े और बाउंसबैक किया है। अक्टूबर के निचले स्तर के ऊपर से निफ्टी बैंक ने बाउंसबैक किया है।मिडकैप, स्मॉलकैप में भी अच्छी रिकवरी आई है। अगले हफ्ते पता लगेगा कि क्या बाजार में डबल बॉटम बना। निफ्टी के लिए 24,950-25,000 के बीच मजबूत रजिस्टेंस है। 25,000 के ऊपर ही तेजी बढ़ेगी। अनुज ने कहा कि उनकी राय कायम है बाजार में इसी साल नया हाई लगेगा
निफ्टी बैंक पर रणनीति की बात करते हुए अनुज ने कहा कि एक्सिस बैंक के नतीजों ने संजीवनी बूटी का काम किया है। निफ्टी बैंक ने अब हायर बॉटम बनाया है। इस तेजी में निफ्टी बैंक 53,000 तक जा सकता है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।