आईटी कंपनी विप्रो के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। विप्रो के शेयर शुक्रवार को 5 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 557.05 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर बांटने का ऐलान किया है। विप्रो ने 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने की घोषणा की है। यानी, कंपनी हर 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर देगी। कंपनी ने अभी बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट अनाउंस नहीं की है। कंपनी 14वीं बार अपने निवेशकों को बोनस शेयर का तोहफा दे रही है। विप्रो के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 580 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 375 रुपये है।
14वीं बार बोनस शेयर बांट रही कंपनी
आईटी कंपनी विप्रो (Wipro) अपने निवेशकों को 14वीं बार बोनस शेयर दे रही है। कंपनी ने साल 1971, 1981, 1985, 1987, 1989, 1992, 1995, 1997, 2004, 2005, 2010, 2017 और 2019 में बोनस शेयर दिए हैं। अगर हाल-फिलहाल की बात करें तो विप्रो ने जून 2010 में 2:3 के रेशियो में बोनस शेयर दिए। यानी, कंपनी ने हर 3 शेयर पर 2 बोनस शेयर बांटे। कंपनी ने जून 2017 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिया। विप्रो ने मार्च 2019 में 1:3 के रेशियो में अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर दिए।
कंपनी को हुआ है 3209 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट
विप्रो (Wipro) को चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 3209 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले आईटी कंपनी का मुनाफा 21 पर्सेंट बढ़ा है। विप्रो को एक साल पहले की समान अवधि में 2646 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 1 पर्सेंट घटकर 22302 करोड़ रुपये रहा है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 22543 करोड़ रुपये था। आईटी कंपनी विप्रो ने बताया है कि तिमाही के दौरान उसकी टोटल बुकिंग्स 3.56 बिलियन डॉलर की थी।