Uncategorized

Stocks to Watch: आज Godrej Properties और Goldiam समेत ये शेयर भरेंगे फर्राटा, क्‍या लगाएंगे दांव?

नई दिल्‍ली: स्थानीय शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार दूसरे सत्र में गिरावट देखने को मिली थी। विदेशी फंडों की लगातार निकासी और अंतरराष्‍ट्रीय बाजारों के कमजोर रुख के बीच निवेशकों ने चुनिंदा शेयरों में बिकवाली की थी। इससे दोनों प्रमुख सूचकांक नीचे आए थे। सेंसेक्स 319 अंक टूटा था। वहीं, निफ्टी 25,000 अंक के स्तर से नीचे आ गया था। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 318.76 अंक यानी 0.39 फीसदी फिसलकर 81,501.36 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 461.86 अंक लुढ़ककर 81,358.26 अंक पर आ गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 86.05 अंक यानी 0.34 फीसदी टूटकर 24,971.30 अंक पर बंद हुआ था।सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, अडानी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स, आईटीसी और टाइटन के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही थी। दूसरी तरफ एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर लाभ के साथ बंद हुए थे।

इन शेयरों में दिख रही तेजी

मोमेंटम इंडिकेटर मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डिवर्जेंस (MACD) ने Kalyani Investment Company, Garware Technical Fibres, Rainbow Childrens Medicare, Godrej Properties और Goldiam International पर तेजी का रुख दिखाया है।

एमएसीडी को ट्रेडेड सिक्योरिटीज या इंडेक्स में ट्रेंड रिवर्सल के संकेत के लिए जाना जाता है। जब एमएसीडी सिग्नल लाइन को पार करता है, तो यह एक तेजी का संकेत देता है। यह दर्शाता है कि शेयर की कीमत में ऊपर की ओर गति देखी जा सकती है। इसी तरह यह मंदी का भी संकेत देता है।

इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत

एमएसीडी (MACD) ने Kaycee Industries, Trent, Coforge, LTIMindtree और Blue Dart Express के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें ABSL AMC, UTI AMC, Amber Enterprises, Nuvama Wealth Management, HDFC AMC, CAMS और GE T&D India शामिल हैं। इन शेयर ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयर में तेजी का संकेत देता है।

इन शेयरों में दिख रहा बिकवाली का दबाव

जिन शेयरों में बिकवाली का दबाव देखने को मिल रहा है, उनमें CreditAccess Grameen शामिल है। इस शेयर ने अपना 52 हफ्ते का निचला स्तर पार कर लिया है। यह इस शेयर में नरमी का संकेत देता है।

(डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।)

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
NIFTY 50 
₹ 23,349.90  0.72%  
NIFTY BANK 
₹ 50,372.90  0.50%  
S&P BSE SENSEX 
₹ 77,155.79  0.54%  
RELIANCE INDUSTRIES LTD 
₹ 1,223.00  1.50%  
HDFC BANK LTD 
₹ 1,741.20  0.06%  
CIPLA LTD 
₹ 1,465.50  0.41%  
TATA MOTORS LIMITED 
₹ 773.85  1.19%  
STATE BANK OF INDIA 
₹ 780.75  2.77%  
BAJAJ FINANCE LIMITED 
₹ 6,465.65  1.97%  
BHARTI AIRTEL LIMITED 
₹ 1,525.15  0.02%  
WIPRO LTD 
₹ 557.15  0.86%  
ICICI BANK LTD. 
₹ 1,250.55  0.12%  
TATA STEEL LIMITED 
₹ 140.22  0.54%  
HINDALCO INDUSTRIES LTD 
₹ 648.05  1.26%