Spotlight Stocks:बाजार में लगातार तीसरे दिन दबाव देखने को मिल रहा है। निफ्टी 24850 के नीचे फिसला है। बैंक निफ्टी में गिरावट ज्यादा है। मिडकैप और स्मॉलकैप में सबसे तगड़ी बिकवाली देखने को मिल रही है। इस बीच अनुमान से कमजोर नतीजों और कमेंट्री से बजाज ऑटो में 10% का लोअर सर्किट लगा है। स्टॉक आज वायदा का टॉप लूजर बना है। बजाज ऑटो ने दूसरे ऑटों पर भी दबाव बनाया है। हीरो और TVS 5% फिसला है। साथ ही आयशर, मारुति और M&M भी 2-3% गिरे है। आईटी को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में कामकाज कर रहे है। ऑटो इंडेक्स 3 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 2 फीसदी गिरा।
बाजार की गिरावट में आज के Spotlight Stocks के तौर पर अनुज सिंघल फार्मा सेक्टर को पसंद किया है। उनका कहना है कि इस मार्केट में फार्मा एक ऐसा स्पेस है जहां छुपने की जगह है। इस स्पेस में सबसे मजबूत स्टॉक डिविश लैब्स और डॉ. रेड्डीज के शेयर नजर आ रहे है। तो आइए इन स्टॉक पर जानते है अनुज सिंघल की क्या है राय।
अनुज सिंघल ने कहा कि जब से यह शेयर इंडेक्स से बाहर होने के इंडिकेशन (संकेत) मिले है तब से स्टॉक में ताबड़तोड़ तेजी देखने को मिली है। मंथली चार्ट पर स्टॉक काफी मजबूत दिख रहा है। शेयर में लगातार 7 महीनों से तेजी आई है। हाल ही में ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टॉक पर 6500 रुपये का लक्ष्य भी दिया था। शेयर में जोरदार मोमेंटम है।
अनुज सिंघल ने आगे कहा कि स्टॉक ने 3 साल से ज्यादा का राइजिंग चैनल पार किया है और 3 दिनों से डिलिवरी वॉल्यूम भी काफी अच्छी है। इसका ओपन इंटरेस्ट भी एक महीने के निचले स्तर पर है। वायदा में शॉर्ट कवरिंग नजर आई है।
अनुज सिंघल ने आज दूसरे स्पॉटलाइट स्टॉक के तौर डॉ रेड्डीज लैब का शेयर चुना है। उनका कहना है कि डेली चार्ट में स्टॉक ने 100 DMA के करीब से अच्छा सपोर्ट लिया है। शेयर में कल अच्छा प्राइस एक्शन देखने को मिला। कल 20 और 50 DMA भी पार किया है। 3 दिनों से 63% का औसत डिलिवरी वॉल्यूम देखने को मिल रही है। वायदा में शॉर्ट कवरिंग दिखी है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।