देश की दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस ने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। इस तिमाही में कंपनी को बड़ा मुनाफा हुआ है। इसके साथ ही कंपनी ने 21 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की। चालू वित्त वर्ष के लिए यह पहला अंतरिम डिविडेंड है। डिविडेंड के लिए कंपनी ने रिकॉर्ड तिथि के रूप में 29 अक्टूबर 2024 और भुगतान की तिथि 8 नवंबर,2024 तय की है।
कैसे रहे सितंबर तिमाही के नतीजे
चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में इंफोसिस का नेट प्रॉफिट 4.7 प्रतिशत बढ़कर 6,506 करोड़ रुपये रहा है। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 6,212 करोड़ रुपये रहा था। तिमाही आधार पर कंपनी के मुनाफे में 2.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। तिमाही के दौरान कंपनी की आमदनी 4.2 प्रतिशत बढ़कर 40,986 करोड़ रुपये हो गई।
इंफोसिस ने लगातार दूसरी तिमाही में 2024-25 वित्त वर्ष के लिए अपने आमदनी के लक्ष्य को बढ़ाया है। अब कंपनी को चालू वित्त वर्ष (2024-25) में आमदनी में 3.75 से 4.50 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है, जो पिछली तिमाही में दिए गए तीन से चार प्रतिशत के लक्ष्य से अधिक है।
शेयर पर टूटे निवेशक
इंफोसिस के शेयर की बात करें तो इसमें गुरुवार को तूफानी तेजी देखी गई। सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को यह शेयर 2.58% बढ़कर 1969.50 रुपये पर पहुंच गया। 15 अक्टूबर को शेयर 1,990.90 रुपये तक पहुंचा था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। नवंबर 2023 में शेयर की कीमत 1,352 रुपये पर थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है।