Uncategorized

इस शराब कंपनी के ब्रांड को मिला बेस्ट व्हिस्की का तमगा, शेयर पर लपक पड़े निवेशक

शेयर बाजार की सुस्ती के बीच शराब कंपनी पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर पर निवेशक टूट पड़े। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को इस कंपनी के शेयर में 4.31% की तेजी देखी गई और भाव 747.20 रुपये पर पहुंच गया। ट्रेडिंग के दौरान शेयर 752.10 रुपये के स्तर तक पहुंचा था। अगस्त 2024 में शेयर 910.70 रुपये के 52 वीक हाई पर था। वहीं, 30 नवंबर 2023 को शेयर 210 रुपये के 52 वीक लो पर आ गया। बता दें कि पिछले छह महीनों में शराब के स्टॉक में 165 फीसदी की तेजी देखी गई। पिछले तीन वर्षों में कंपनी ने 2,378 प्रतिशत का रिटर्न दिया।

शेयर में तेजी की वजह

पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा निर्मित Indri दिवाली कलेक्टर एडिशन 2024 ने एक बार फिर ‘व्हिस्की ऑफ द वर्ल्ड अवार्ड्स 2024’ में गोल्ड मेडल जीता है। कंपनी ने वैश्विक मंच पर लगातार दूसरी बार यह मुकाम हासिल किया है। बता दें कि व्हिस्की ऑफ द वर्ल्ड अवार्ड्स एक विश्व स्तर पर प्रसिद्ध व्हिस्की प्रतियोगिता है, जिसे प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है।

इस अवसर पर पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रमोटर सिद्धार्थ शर्मा ने कहा कि हमें 2024 एडिशन के साथ अपनी विरासत को बरकरार रखने पर बेहद गर्व है। प्रीमियम व्हिस्की में वैश्विक लीडर के रूप में Indri की जगह मजबूत है। साल 2022 में लॉन्च किया गया Indri सिंगल माल्ट व्हिस्की तेजी से बढ़ने वाला ब्रांड बन गया है।

शेयर बाजार में बिकवाली

बता दें कि बुधवार को शेयर बाजार में बिकवाली थी। मानक सूचकांक सेंसेक्स 319 अंक टूट गया जबकि निफ्टी 25,000 अंक के स्तर से नीचे आ गया। कारोबार के दौरान एक समय यह 461.86 अंक गिरकर 81,358.26 अंक पर आ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 86.05 अंक यानी 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,971.30 अंक पर बंद हुआ।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top