IPO

Hyundai Motor India IPO: दूसरे दिन भी फीका रिस्पॉन्स, अब तक महज 21% सब्सक्राइब

Hyundai Motor India IPO: ऑटोमोबाइल कंपनी हुंंडई मोटर इंडिया के 27,870.16 करोड़ रुपये के पब्लिक इश्यू का 16 अक्टूबर को दूसरा दिन है। अब तक इसे कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है। यह 0.21 गुना भर चुका है। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 0.05 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 0.16 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 0.30 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्से को 0.95 गुना सब्स​क्रिप्शन मिला है।

Hyundai Motor India IPO में केवल 14.22 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल है। इश्यू में 17 अक्टूबर तक बोली लगाई जा सकेगी। शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 22 अक्टूबर को होगी। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 1865-1960 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 7 शेयर है।

एंकर इनवेस्टर्स से जुटाए 8315 करोड़ 

IPO में 778,400 शेयर कंपनी के एंप्लॉयीज के लिए रिजर्व हैं। हुंडई मोटर इंडिया ने इश्यू की ओपनिंग से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 8,315.28 करोड़ रुपये जुटाए। इस IPO के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स प्राइवेट लिमिटेड, जे.पी. मॉर्गन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। केफिन टेक्नोलोजिज लिमिटेड इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है

ग्रे मार्केट से क्या संकेत

ग्रे मार्केट में हुंडई मोटर इंडिया के शेयर आईपीओ के अपर प्राइस बैंड 1960 रुपये के ऊपर 63 रुपये या 3.21% के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। इस बेसिस पर शेयर की लिस्टिंग 2023 रुपये के भाव पर हो सकती है। ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है, जहां किसी कंपनी के शेयर उसकी लिस्टिंग तक ट्रेड करते हैं।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top