Uncategorized

बाजार बंद होने के बाद 2 कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, बुधवार को शेयरों में दिखेगा एक्शन

 

Construction Stocks: बाजार बंद होने के बाद दो कंस्ट्रक्शन कंपनियों पीएनसी इंफ्राटेक (PNC Infratech) और जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट्स (G R Infraprojects) पर बड़ी खबर आई है. एक्सचेंज फाइलिंग  के मुताबिक, सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी PNC Infratech को महाराष्ट्र स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (MSRDC) से ₹4,630 करोड़ का ऑर्डर मिला है. वहीं,  GR Infraprojects को भी MSRDC से ₹1,885.6 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला.

PNC Infratech Order: ₹4,630 करोड़ का ऑर्डर

शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि उसे महाराष्ट्र स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (MSRDC) से ₹4,630 करोड़ के दो ऑर्डर हासिल हुए है. इन दोनों ऑर्डर्स को 30 महीने में पूरा किया जाना है. महाराष्ट्र राज्य में ईपीसी मोड पर पुणे जिला पैकेज PRR E2 में इंदौरी किमी 12+500 से चिम्बली किमी 26+300 (लंबाई: 13.800 किमी) तक मावल और खेड़ तक पहुंच नियंत्रित पुणे रिंग रोड का निर्माण करना है.

GR Infraprojects Order: ₹1,885.6 करोड़ का ऑर्डर

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, कंस्ट्रक्शन कंपनी को महाराष्ट्र स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (MSRDC) से 1,885.6 करोड़ रुपये का ठेका मिला है. इसके तहत महाराष्ट्र राज्य में EPC मोड के तहत महाराष्ट्र राज्य में पुणे जिला पैकेज PRR

W5 में कल्याण/राठवाड़े गांव किमी 55+500 से शिवारे/कुसगांव चरण किमी 64+841 (लंबाई – 9.341 किमी) टीक्यू हवेली/भोर तक एक्सेस नियंत्रित पुणे रिंग रोड बनाना है. इस प्रोजेक्ट को 36 महीने में पूरा किया जाना है.

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top