Market Today : भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी के 15 अक्टूबर को बढ़त के साथ खुलने की संभावना है। GIFT निफ्टी बढ़त के साथ 25,240 के आसपास कारोबार कर रहा है ये ब्रॉर इंडेक्सों के लिए एक अच्छा संकेत है। कुछ सत्रों तक रेंजबाउंड रहने के बाद 14 अक्टूबर को तेजड़ियों ने दलाल स्ट्रीट पर कब्ज़ा कर लिया और निफ्टी को इंट्राडे में 25,150 के पार पहुंचा दिया। कल मेटल और मीडिया को छोड़कर सभी सेक्टरों में खरीदारी देखने को मिली। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 591.69 अंक या 0.73 फीसदी बढ़कर 81,973.05 पर और निफ्टी 163.70 अंक या 0.66 फीसदी बढ़कर 25,128 पर बंद हुआ।
करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।
अनुमान से अच्छे रहे RIL के नतीजे
रिलायंस इंडस्ट्रूीज के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे हैं। कंपनी को दूसरी तिमाही में डिजिटल और अपस्ट्रीम कारोबार से सहारा मिला है। जियो का प्रदर्शन भी दमदार रहा है। ARPU 7.4 फीसदी बढ़कर 195 रुपए पर रहा है। सब्सक्राइबर बेस ग्रोथ भी 4 फीसदी रही है।
HCLTECH के मजबूत Q2 नतीजे
दूसरी तिमाही में HCL TECH के नतीजे मजबूत रहे हैं। डॉलर रेवेन्यू और मार्जिन अनुमान से ज्यादा रहे हैं। लेकिन कमजोर अन्य आय से मुनाफे पर असर दिखा है। कंपनी ने पूरे साल के लिए गाइडेंस की निचली रेंज को 3 फीसदी से बढ़ाकर 3.5 फीसदी कर दिया है।
आज खुलेगा HYUNDAI MOTOR INDIA का IPO
आज देश का सबसे बड़ा HYUNDAI MOTOR INDIA का IPO खुलेगा। इसका प्राइस बैंड 1865 से 1960 रुपए के बीच है। कंपनी की इस आईपीओ से 27,870 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है। एंकर निवेशकों ने आईपीओ में 8,315 करोड़ रुपए लगाए हैं।
9 महीने की ऊंचाई पर रिटेल महंगाई
महंगाई के मोर्च पर डबल झटका लगा है। थोक के बाद सितंबर में रिटेल महंगाई बढ़कर 5.49% पर पहुंच गई है। सब्जियों के महंगे होने से CPI महंगाई 9 महीने में सबसे ज्यादा रही है।
गिफ्ट निफ्टी
गिफ्ट निफ्टी आज जोश में नजर आ रहा है। फिलहाल 8.25 बजे के आसपास ये 161.50 अंक यानी 0.64 फीसदी की बढ़त के साथ 25,234.50 के स्तर पर दिख रहा है। इससे सेंसेक्स-निफ्टी के बढ़त के साथ खुलने के संकेत मिल रहे हैं।
एशियाई बाजार
वॉल स्ट्रीट पर बढ़त के बाद एशियाई बाजारों में भी तेजी आई। कल डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज और एसएंडपी 500 नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। फिलहाल टॉपिक्स 0.81 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई में 1.56 फीसदी और ताइवान के बाजार में 1.40 फीसदी की बढ़त दिख रही है। हालांकि हैंगसेंग में 1.37 फीसदी की कमजोरी है। जबकि कोस्पी में 0.11 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
अमेरिकी बाजार
वॉल स्ट्रीट सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुआ। एसएंडपी 500 और डाओ दोनों ने नए रिकॉर्ड बना एसएंडपी 500 इंडेक्स 44.82 अंक या 0.77 फीसदी बढ़कर 5,859.85 अंक पर पहुंच गया, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 159.75 अंक या 0.87 फीसदी बढ़कर 18,502.69 पर पहुंच गया। डाओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 201.36 अंक या 0.47 फीसदी बढ़कर 43,065.22 पर पहुंच गया।
यूएस बॉन्ड यील्ड
अमेरिका में 10-ईयर ट्रेजरी यील्ड 38 बेसिस प्वाइंट घटकर 4.08 प्रतिशत रह गई। 2-वर्षीय बांड यील्ड 16 बेसिस प्वाइंट घटकर 3.94 फीसदी पर दिख रही है।
डॉलर इंडेक्स
मंगलवार को अमेरिकी डॉलर दुनिया की दूसरी बड़ी मुद्राओं के मुकाबले दो महीने के हाई पर पहुंच गया, ऐसा इस अनुमान से हुआ कि फेडरल रिजर्व निकट भविष्य में ब्याज दरों में मामूली कटौती करेगा। येन 150 प्रति डॉलर के महत्वपूर्ण स्तर के करीब पहुंच गया। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 103.18 के स्तर पर दिख रहा है।
विदेशी फंड फ्लो
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 14 अक्टूबर को अपनी बिकवाली जारी रखी और उन्होंने 3,731 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 2,278.09 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।
क्रूड 3% से ज्यादा फिसला
कच्चे तेल के मोर्चे पर बाजार के लिए राहत की खबर है। OPEC की ओर से 2024 के लिए लगातार तीसरी बार डिमांड अनुमान घटाने से क्रूड फिसल गया है। इसका भाव 3 फीसदी से ज्यादा गिरकर 75 डॉलर के करीब आ गया है। आज OMCs,पेंट और एविशन शेयरों में एक्शन दिख सकता है।