Uncategorized

Reliance के एक अपडेट से Network18, TV18 के शेयरों में जबरदस्त उछाल, Q3FY25 से पहले होगा Disney India के साथ विलय

Network18, TV18 Share Price: भारत के अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी की मीडिया कंपनी के शेयरों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है। आज यानी 15 अक्टूबर को NSE पर नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट्स (Network 18 Media and Investments ) और TV18 ब्रॉडकास्ट (TV18 Broadcast) के शेयरों में 10% तक की उछाल देखी गई।

इन दोनों कंपनियों के शेयरों में उछाल तब आई जब रिलायंस इंडस्ट्रीज ने डिज़्नी इंडिया के साथ उनके विलय (merger) की योजना के बारे में अपडेट दिया। रिलायंस इंडस्ट्रीज की Disney India में 16 प्रतिशत की बहुलांश हिस्सेदारी है, जबकि Viacom18 (रिलायंस का ही एक वेंचर) में 46% हिस्सेदारी है।

NSE पर नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट के शेयर इंट्राडे ट्रेड में करीब 10 प्रतिशत बढ़कर 88.62 रुपये प्रति शेयर के हाई तक पहुंचे, जबकि TV18 ब्रॉडकास्ट के शेयर करीब 8 प्रतिशत की तेजी के साथ 45.95 रुपये प्रति शेयर के हाई पर पहुंचे।

Q3FY25 के अंत तक पूरा होगा मर्जर

रिपोर्ट के अनुसार, इस वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही (Q3FY25) के अंत तक रिलायंस इंडस्ट्रीज की मीडिया संपत्तियों (media assets) और वॉल्ट डिज़्नी इंडिया (Reliance-Disney merger completion date) के बीच विलय की प्रक्रिया पूरी हो सकती है। यह विलय 70,000 करोड़ रुपये से अधिक की वैल्यू के साथ देश का सबसे बड़ा मीडिया साम्राज्य बना सकता है।

CCI, NCLT से मिली मंजूरी

वायाकॉम18 और स्टार इंडिया के विलय (Viacom18- Star India merger) को पहले ही भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) और नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) से मंजूरी मिल चुकी है। 3 अक्टूबर को नेटवर्क18 मीडिया एंड एन्वेस्टमेंट के साथ और TV18 ब्रॉडकास्ट और E18 के मर्जर को भी NCLT से मंजूरी मिल गई थी।

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने तिमाही नतीजे जारी करते समय बयान में कहा था कि जरूरी अप्रूवल्स प्राप्त करने की प्रक्रिया जारी है और यह विलय FY25 की तीसरी तिमाही यानी 31 दिसंबर से पहले-पहले (3Q FY25) तक पूरा होने की उम्मीद है।

Viacom18 विलय की प्रमुख भूमिका में

27 सितंबर को सरकार ने नॉन-न्यूज एंड करंट अफेयर्स टीवी चैनलों के लाइसेंस का ट्रांसफर रिलायंस की मीडिया एंटिटी से स्टार इंडिया (Star India) को करने की मंजूरी दी थी। Viacom18 रिलायंस इंडस्ट्रीज और बोधि ट्री सिस्टम्स (Bodhi Tree Systems) के मीडिया और एंटरटेनमेंट बिजनेस को ऑपरेट करता है। मौजूदा समय में Viacom18 विलय की प्रमुख भूमिका में है।

कैसी है Network 18 Media की परफॉर्मेंस

नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट्स की कुल बाजार पूंजी (Network 18 Media mcap) 2,133.20 करोड़ रुपये है। इसके शेयर -29.43 गुना के प्राइस टू अर्निंग (P/E) मल्टीपल और -2.69 रुपये प्रति शेयर की कमाई (EPS) पर कारोबार कर रहे हैं।

नेटवर्क18 के शेयर आज NSE पर 9.99 % की बढ़त के साथ 87 रुपये प्रति शेयर पर क्लोज हुए।। जबकि TV18 के शेयर 7.88 % की बढ़त के साथ 45.75 रुपये प्रति शेयर पर क्लोज हुए। इसके विपरीत, NSE के निफ्टी50 इंडेक्स में 0.28% प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,057.35 के लेवल पर क्लोज हुए।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
NIFTY 50 
₹ 23,600.00  1.07%  
NIFTY BANK 
₹ 50,959.60  1.16%  
S&P BSE SENSEX 
₹ 77,429.41  0.35%  
RELIANCE INDUSTRIES LTD 
₹ 1,239.50  1.35%  
HDFC BANK LTD 
₹ 1,747.50  0.36%  
CIPLA LTD 
₹ 1,487.85  1.53%  
TATA MOTORS LIMITED 
₹ 783.80  1.29%  
STATE BANK OF INDIA 
₹ 797.10  2.09%  
BAJAJ FINANCE LIMITED 
₹ 6,559.00  1.44%  
BHARTI AIRTEL LIMITED 
₹ 1,534.95  0.64%  
WIPRO LTD 
₹ 568.25  1.99%  
ICICI BANK LTD. 
₹ 1,278.50  2.24%  
TATA STEEL LIMITED 
₹ 141.48  0.90%  
HINDALCO INDUSTRIES LTD 
₹ 653.70  0.87%